Kashi ka News. सीबीएसई ईस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप मे वनिता पब्लिक स्कूल ने लहराया परचम ।

 सीबीएसई ईस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप मे वनिता पब्लिक स्कूल ने लहराया परचम । 

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 25 जुलाई, चार दिवसीय सीबीएसई ईस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप दिनांक 20 से 23 जुलाई 2025 तक नानक पब्लिक स्कूल, जौनपुर के प्रांगण में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में वनिता पब्लिक स्कूल लहुराबीर, वाराणसी के विद्यार्थियों मे नमन पांडे, गौरव शुक्ला, अथर्व सोनी, विनायक यादव ने स्वर्ण पदक एवं शौर्या यादव, शौर्य सिंह, रिद्धिमा सिंह, याशिता सोनी ने रजत पदक तथा आर्यन यादव सिद्धिमा सिंह रिद्धिमा दुबे रौनक गुप्ता रिद्धि गुप्ता आदित्रि गुप्ता ने कांस्य पदक सहित कुल चौदह पदक प्राप्त कर चैम्पियन्स ट्रॉफी पर कब्जा कर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इस प्रतियोगिता में 175 विद्यालयों के 1040 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। द्वितीय स्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल गया, बिहार, और तृतीय स्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा का रहा। इस उपलब्धि के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता तिवारी ने सभी प्रतिभागियों, खेल प्रभारी एवं टीम प्रशिक्षक को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि आगामी 3 सितंबर से 7 सितंबर 2025 को माउंट लिटेरा जी स्कूल (अमनीव विजन स्कूल), साई सिटी, इटावा, यूपी में होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता के लिये आठ विद्यार्थियों का चयन हुआ हैं। टीम प्रशिक्षक नन्दलाल जायसवाल एवं टीम मैनेजर श्रीमती प्रीति द्विवेदी रहेंगी।