Kashi ka News. चोरी में वांछित दो शातिर चोर चढ़े चौक पुलिस के हत्थे,चोरी के आभूषण व नगद बरामद ।

चोरी में वांछित दो शातिर चोर चढ़े चौक पुलिस के हत्थे,चोरी के आभूषण व नगद बरामद।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 30 नवम्बर, पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व प्रभारी निरीक्षक चौक के नेतृत्व में थाना चौक पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-125/2024, धारा- 306 BNS संबंधित वांछित अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र स्व गणेश प्रसाद नि0 K 40/23 भूतही इमली, भैरवनाथ थाना कोतवाली उम्र करीब 34 वर्ष, शिवम सेठ पुत्र विजय कुमार सेठ नि0 K 30/76 भैरव बाजार चौखम्भा थाना कोतवाली वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष को मय चोरी के सामान 1अदद चाँदी की सिल्ली कुल वजन 4 किलो 797 ग्राम (1अदद चांदी का कड़ा,2अदद चाँदी का ब्रेसलेट,1अदद चांदी की चेन,6अदद चांदी की अंगूठी, कुल संयुक्त वजन 246 ग्राम)1जोड़ी सोने का झुमका कुल वजन 4.87 ग्राम व 5 लाख 63 हजार 240 रु0 (5,63,240 रू0) नगद के साथ पशुपतेश्वर गली के मोड़ के पास से दिनांक- 29.11.2024 को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चौक पुलिस द्वारा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 27-11-24 नवम्बर को थाना चौक क्षेत्र के हनी ज्वेलर्स के मालिक द्वारा अपने दुकान के कर्मचारी व उसके साथी के द्वारा दुकान से चाँदी व अन्य सामान चोरी करने के सम्बन्ध में थाना चौक पर प्रार्थना पत्र दिया गया था। प्रार्थना पत्र के आधार थाना चौक पर मु0अ0सं0-125/2024 धारा 306 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

पकड़े गये अभियुक्तगण से पूछताछ में रोहित कुमार ने बताया कि मैं हनी ज्वेलर्स में काम करता हूँ। पिछले दीपावली से मेरे मन में लालच आ गया और मैंने अपने मित्र शिवम सेठ से सम्पर्क किया तथा अपना प्लान बताया कि मैं अपने मालिक हनी ज्वेलर्स की दुकान से चोरी करूँगा और मैं जब तुमको फोन करूँगा तो तुम हनी ज्चलेर्स दुकान पर एक बैग लेकर आ जाना। इस तरह से हम दोनों ने चोरी का प्लान बनाया और मैं हनी ज्वेलर्स में चाँदी की सिल्ली चोरी करके व अन्य सामान अलग-अलग दिनों में चोरी करता रहा तथा अपने मित्र शिवम को फोन के जरिये बैग लेकर दुकान पर बुलाकर उसके बैग में रख देता था और फिर हम लोग बाद में उसको गला कर बेच देते थे।

बरामद एवं गिरफ्तार करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा थाना चौक, उ0नि0 विकल शाण्डिल्य थाना चौक, उ0नि0 आदित्य कुमार राय थाना चौक, हे0का0 अमरेन्द्र सिंह चौक कमिश्नरेट वाराणसी रहे।