Kashi ka News एक पिता के 48 बच्चे,मतदाता सूची में गड़बड़ी के कारण लोग रहे परेशान।

एक पिता के 48 बच्चे,मतदाता सूची में गड़बड़ी के कारण लोग रहे परेशान।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी, दिनांक 4 मई गुरूवार को वाराणसी नगर निगम चुनाव के मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी देखने को मिल रही है। मतदाता सूची से जहां अनेकों मतदाताओं का नाम गायब है, वहीं दूसरी ओर सूची में कुछ ऐसे चौंकाने वाली बातें देखनें को मिल रही है कि जिसकों कोई एक बारगी विश्वास ही नहीं कर सकता है।

नगर निगम के शंकुलधारा वार्ड में रामसकल दास के अडतालीस बच्चों के नाम एक ही पते पर दर्ज हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि तेरह बच्चे एक दिन ही दिन पैदा हुए हैं। विज्ञान भी जिन सिद्धांतो को मानने से इंकार करती है उसको मतदातासूची में देखकर लोग मानने की बजाए चुनाव आयोग के कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए हंस रहे हैं। अनेकों वार्डों के मतदाता सूची में गड़बड़ियां दिखाई पड़ी। कहीं पर पति का नाम तो कहीं पत्नी की नाम में गड़बड़ी, बहुतों परिवारों का तो मतदाता सूची से पूरे-पूरे सदस्यों का नाम ही गायब थे। तमाम वार्डों के मतदाता सूची में गड़बड़ियों के कारण लोग अपने मताधिकार से वंचित रहने से काफी परेशान दिखे।