Kashi ka News उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन ने अधिकार सभा के जरीए भरी हुंकार

उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन ने अधिकार सभा के जरीए भरी हुंकार।

ब्यूरो आनन्द सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 27 अगस्त को उत्तर प्रदेश आँगनबाड़ी कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन द्वारा वाराणसी के वरूणापुल शास्त्री घाट पर आयोजित प्रथम सत्र में चुनाव / पदाधिकारियों का चयन एवं द्वितीय सत्र में आँगनबाड़ी अधिकार सभा एवं ज्ञापन कार्यक्रम बाबूलाल नौर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में चुनाव अधिकारी के रूप में रामचन्द्र गुप्ता अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी महासंघ, वाराणसी एवं पर्यवेक्षक शशिकान्त श्रीवास्तव, अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, वाराणसी की देख- रेख में जिलाध्यक्ष पद पर बाबूलाल गौर्य एवं महामंत्री पद पर गीता सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया और कार्यकारिणी गठन करने का सर्व सम्मति से अधिकार दिया। जिसपर करतल ध्वनि से सभी ने समर्थन किया। अगले सत्र के लिए कई जिलों से आये संगठन के पदाधिकारियों ने श्रीमती अंजनी मौर्या प्रदेश अध्यक्ष एवं लीला सिंह प्रदेश महामंत्री द्वारा पारित निर्णय 10 सूत्रीय माँगो का ज्ञापन को सराहा और पुरा कराने हेतु हर संभव सहयोग करने की बात कही।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में बी. के. उपाध्याय, अध्यक्ष सी.डी.पी.ओ. एसोसिएशन वाराणसी एवं विशिष्ट अतिथि दिनेश कुमार सिंह, अध्यक्ष कर्मचारी संघ विकास भवन, वाराणसी ने निवार्चित पदाधिकारियों को उज्जवल भविष्य की शुभ कामना देते हुए संगठित रहकर संघर्ष करने की बात कही और माल्यार्पण कर स्वागत किया।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र को सम्बोधित करते हुए संगठन की प्रदेश अध्यक्ष अंजनी मौर्या ने बताया की उत्तर प्रदेश सरकार आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रही है बल्कि मजाक बना कर रख दिया है। उन्हें अपने ही केन्द्र के लाभार्थियों का राशन, पोषाहार भिखारियों की तरह स्वयं सहायता समूह व कोटेदार से माँगनी पड़ रही है साथ ही यह भी बताया कि अगर आँगनबाड़ी बहने संगठित रहकर आन्दोलन की हिस्सा बनेंगी शासकी कर्मचारी बनाने सहित सेवा निवृत्ती उपरान्त एकमुस्त रूपया, फण्ड एवं प्रतिमाह रू0 1000/- का पेंशन दिलाने तथा पदोन्नती में 50 वर्ष आयु सीमा की वैधता समाप्त करने को लेकर लखनऊ में सितम्बर माह में धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

अधिकार सभा को सम्बोधित करते हुए लीला सिंह प्रदेश महामंत्री एवं संगीता कुशवाहा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा उत्तर प्रदेश में आँगनबाड़ी बहनों को सबसे कम मानदेय मिलता है। योगी सरकार 6 साल के कार्यकाल में मात्र 500 रूपये मानदेय बढ़ाकर वाहवाही लुटती है। जबकि महँगाई अपने चरम पर है जिससे खुद का परिवार कुपोषित होता जा रहा है। इसलिए सरकार का वादा छलावा साबित हुआ।

कार्यक्रम को सम्बोधिक कर रहे वक्ताओं ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर बी.एल.ओ. की ड्यूटी कर रही आँगनबाड़ी सिकरौल की कार्यकत्री एवं सहायिका की जबरन सेवा समाप्त कर दिया गया जिसका संघ घोर विरोध करता है। बी०एल०ओ० कार्य से मुक्ति हेतु मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद खण्डपीठ लखनऊ के पारित आदेश दिनांक 09.11.2022 का अनुपालन एवं समय-समय पर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ व विभागीय सचिव के आदेशों का भी अधिकारी अवहेलना कर रहे हैं जिसके कारण आँगनबाड़ी शोषित एवं पीड़ित हो रही हैं। मुख्य न्यायाधीश इलाहाबाद खण्डपीठ लखनऊ एवं मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से हो रही ना इंसाफी पर रोक लगाने की माँग की।

अधिकार सभा को सम्बोधित करने वाले में मुख्यरूप से उमेश बहादुर सिंह, बृजेश कुमार यादव, संगीता कुशवाहा, उष्मा यादव, संयोगिता कुमारी, शैल सिंह, गीता सिंह, सिन्धू गिरि, शकुन्तला यादव, जितेन्द्र गिरि, विनोद कुमार राय, नन्द किशोर पटेल, संजय सिंह, लालचन्द्र कुशवाहा, मंजू परमार, अंजना सोनी, अनिता मिश्रा, आशा मौर्या इत्यादि लोगों ने सम्बोधित किया तथा कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में अन्य जनपदों से आये आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं का सम्मान किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन लाल चन्द कुशवाह एवं धन्यवाद ज्ञापन विजय कुमार पाण्डेय व अल्कानन्द ने किया।