Kashi ka News मेगा जॉब फेस्ट 2023 के अंतर्गत दो दिवसीय ओरियंटेशन एवं ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन

मेगा जॉब फेस्ट 2023 के अंतर्गत दो दिवसीय ओरियंटेशन एवं ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 18 मई को  प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में सीए राजकुमार अग्रवाल  फाउंडर एंड सीईओ ऑफ़ स्टडी एट होम प्राइवेट लिमिटेड थे जो मेगा जॉब फेस्ट के एक प्रमुख प्रायोजक भी हैं। 

श्री अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में  "इंटरव्यू स्किल" विषय पर काशी विद्यापीठ द्वारा आयोजित दो दिवसीय मेगा जॉब फेस्ट के दौरान विभिन्न कंपनियों को दिए जाने वाले जॉब इंटरव्यूज से संबंधित बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारियां दी और बताया कि किस तरीके से हमारे बच्चे इंटरव्यू में बेहतर कर सकते हैं, इंटरव्य स्किल को इंप्रूव कर सकते हैं और कंपनी के सामने खुद को अच्छे से प्रजेंट कर सकते हैं, बहुत सारी बारीकियों पर उन्होंने विस्तार पूर्वक अपनी बातों को रखा। 

इसी कड़ी में दूसरी स्पीकर तृप्ति वर्मा ने "हाउ टू प्रेजेंट योरसेल्फ इफेक्टिवली एंड हाउ टू बियर गुड ड्रेसिंग" इसके बारे में अवगत कराया, वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि कोई भी मौका अंतिम मौका नहीं होता है लेकिन हर जॉब के अवसर पर अपना बेहतर से बेहतर प्रयास, ऊर्जा एवं प्रस्तुतीकरण देते रहे एवं इंटरव्यू के दौरान अपने किए गए गलतियों से सीखते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करें। 

इस सत्र  की अध्यक्षता प्रोफेसर रश्मि सिंह द्वारा संचालन डॉ0 अभिषेक द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 विजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा दिया गया। इस दौरान डॉ0 आयुष, डॉक्टर धनंजय विश्वकर्मा और डॉ0 दिलीप आदि उपस्थित रहेI

इसी कड़ी में द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश कुमार शुक्ला फाउंडर ऑफ इंटरनेट फाउंडेशन उपस्थित रहे जिन्होंने "सीवी, रिज्यूम राइटिंग तथा पर्सनल बिहेवियर एंड एटिकेट " विषय पर अपने विचारों को व्यक्त किया और बहुत सारे महत्वपूर्ण जानकारियां बच्चों को दी कि किस तरह से वह अपने सीवी को इफेक्टिव एवं शानदार बना सकते हैंI उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति का बायोडाटा किसी कंपनी के द्वारा उसके स्क्रीनिंग के पड़ाव की प्रथम कड़ी होती है अतः उसका व्यवस्थित, सुंदर एवं सटीक होना बहुत जरूरी है। इसी के साथ उन्होंने इंटरव्यू से पहले तथा इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थी के व्यवहार व्यक्तित्व एवं हाव भाव पर रोचक उदाहरण लेते हुए विस्तार से प्रकाश डाला। 

इस प्रोग्राम की अध्यक्षता प्रो.  रश्मि सिंह  द्वारा की गई एवं संचालन डॉ0 अभिषेक ने तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 दिलीप द्वारा दिया गया। 

इस दौरान डॉ0 विजेंद्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे एवं विश्वविद्यालय के 350 से अधिक छात्र छात्राओं ने इस प्रोग्राम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं तकनीकी सत्रों के दौरान अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।