Kashi ka News श्री हैहयवंशीय क्षत्रिय महासभा द्वारा गरीब महिलाओं के बीच तीन दिवसीय साड़ी वितरण का आयोजन
श्री हैहयवंशीय क्षत्रिय महासभा द्वारा गरीब महिलाओं के बीच तीन दिवसीय साड़ी वितरण का आयोजन।
वाराणसी। दिनांक 15 सितम्बर, दिन शुक्रवार को श्री हैहयवंशीय क्षत्रिय कसेरा महासभा वाराणसी द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी तीज पर्व के अवसर पर सर्व समाज के असहाय, गरीब एवं विधवा महिलाओं के लिए काशी पुरा सिथत महासभा के प्रधान कार्यालय, गंगू के शिवाला पर तीन दिवसीय साड़ी वितरण का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर महासभा के सभापति गुंजन सिंह कसेरा व शिवकुमार कसेरा ने संयुक्त रूप बताया कि सर्व समाज के गरीब,असहाय महिलाओं के बीच दिनांक 15 से 17 सितंबर तक तीन दिवसीय साड़ी वितरण का कार्यक्रम हो रहा है। जिससे सभी महिलाएं तीज पर्व को धूमधाम से मना सकें। विगत वर्ष से इस वर्ष महिलाओं की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना को देखते हुए साड़ी बढ़ाया गया है।
साड़ी वितरण कार्यक्रम का संचालन मिडिया प्रभारी नवीन कसेरा व सुमित कसेरा ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संजय कसेरा, कल्लू कसेरा, रामनारायण कसेरा, मनोज सिंह कसेरा, प्रवीण कसेरा, राजेश कुमार कसेरा, राजू कसेरा, अरुण कसेरा, रविशंकर कसेरा, राजेश सिंह कसेरा, अशोक वर्मा आदि महासभा के सदस्य गण उपस्थित रहे।