कसेरा महिला कला केंद्र द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन समारोह।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 8 जून, श्री हैहयवंशीय क्षत्रिय महिला कला केंद्र द्वारा लगातार 14 वर्षों से निःशुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर लगाकर समाज के बच्चों की प्रतिभा को बढ़ाने का कार्य किया जाता रहा है ।
समारोह कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद राजेश सिंह कसेरा ने किया।
उक्त मौके पर राजेश सिंह कसेरा ने बताया कि सन 2011 में एक कमरे से छह बच्चों से प्रशिक्षण शिविर चालु हुआ और आज 300 बच्चों को प्रशिक्षित किया जाता है। प्रशिक्षण में ढोलक, मेहंदी, ब्यूटीशियन, पार्ट डिजाइन, कराटे, जेल कैंडील, इंग्लिश स्पीकिंग, सापट ट्रवायज, डांस, क्राफ्ट आदि का प्रशिक्षण कुशलता पूर्वक प्रशिक्षकों के द्वारा 40 दिनों से लगातार कार्यक्रम संचालित किया गया।
समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनारस ब्रास मर्चेंट एसोसिएशन, श्री हैहयवंशीय क्षत्रिय कसेरा महासभा के महामंत्री मनोज सिंह कसेरा के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद संजय केशरी, रामनारायण कसेरा, अरूण, अशोक वर्मा, नवीन कसेरा, संतोष कुमार कसेरा, बुद्धु लाल, सुरेश क्षत्रिय, महिला कला केंद्र सदस्य सरीता, रामकुमारी, संतोष कुमारी, सुमन, सुनीता, सीमा, नीतू, शिवानी, रेनू, चंचल, रोशनी के अलावा प्रशिक्षिका रीना बबलू कसेरा, पूनम, संगीता दास, मथु, गीता, रेशमी, अदिति, वर्षा, लक्ष्मी, उन्नती कुमारी, प्रगति, वैशाली, सौरभ आदि उपस्थित रहे।