Kashi ka News. हैप्पी मॉडल स्कूल में कराटे प्रतियोगिता का आयोजन।

 हैप्पी मॉडल स्कूल में कराटे प्रतियोगिता का आयोजन।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। डीआईजी कॉलोनी, वाराणसी स्थित हैप्पी मॉडल स्कूल के प्रांगण में कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या नीतू कक्कड़, सेन्सई विवेक पटेल ‘मानव’, सेन्सई अजय पटेल के कर-कमलों द्वारा माता आनंदमयी के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम मे प्रधानाचार्या नीतू कक्कड़ ने विद्यार्थियों के उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक विजेताओं में अनन्या, अव्यांश, अशोक, आयुष सहाय, आश्वि, गौरी, शशांक, जासिम, ख़ुशी और आरव तथा रजत पदक विजेताओं में दिव्यांशु, अनुष्का, शशांक सिंह, यांशु, अक्षिता, नाइरा, अथर्व, रिषभ, लक्ष्य और अनिका रहे। प्रधानाचार्या नीतू कक्कड़ ने विजेता विद्यार्थियों को मेडल तथा सर्टिफिकेट प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया। रेफरी में अजय पटेल एवं जजों में आकाश राजभर, मोहित मौर्या और चंद्रप्रकाश यादव उपस्थित रहें। प्रधानाचार्या नीतू कक्कड ने रेफरी एवं जजों को स्मृति चिह्न भेंट किया तथा विजेता खिलाड़ी एवं कोच सेन्सई विवेक पटेल मानव को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम समापन के साथ ही धन्यवाद ज्ञापन किया।