पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक हुई आहूत।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 28 मार्च, दिन शुक्रवार को पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष हासानंद बदलानी के मौलवीय बाग स्थित आवास पर समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।
बैठक में समाज के दोनों अध्यक्ष, महामंत्री व वरिष्ठ गणमान्य जनों द्वारा समाज के उत्थान एवं होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों लेकर चर्चा की गयी तथा साथ ही जो समाज दो भागों में बट चुका था, आज उनकों पुनः जोडकर, सभी को एक सूत्र में पिरोंकर के समाज को एक अच्छा संदेश दिया गया है। इस मौके पर पंचायत के संगठन मंत्री भारत बदलानी, हेमन तलरेजा व धनेश बदलानी के महत्वपूर्ण भूमिका के कारण समाज के युवा साथी रवि सेहता और शंकर विशनानी के बीच चल रहे विवाद का आज एक -दुसरे के गले मिलकर समाप्त किए जाने पर सभी ने प्रसन्नता व्यक्त किए।
बैठक में मुख्य रूप से हासानंद बदलानी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी, सुरेश बाध्या महामंत्री, राजेश तलरेजा कोषाध्यक्ष, श्याम के मानी अध्यक्ष पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत समाज, राकेश रामरख्यानी महामंत्री, नरेश मेघानी कोषाध्यक्ष, शंकर विशनानी, रवि मेहता, भारत बदलानी, हेमन तलरेजा सहित दर्जनों सदस्य गण उपस्थित रहे।