Kashi ka News. राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन का वाराणसी में 13 सितम्बर को प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन।

राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन का वाराणसी में 13 सितम्बर को प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 12 सितम्बर, राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन द्वारा 13 सितम्बर, दिन शुक्रवार को आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए एक्कीस राज्यों के फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों के वाराणसी आगमन की व्यापक तैयारी को लेकर संगठन एक बैठक परेड कोठी सिथत होटल प्रताप पैलेस में संपन्न हुई।

बैठक में राष्ट्रीय संरक्षक एवं कार्यक्रम स्वागताध्यक्ष अजय सिंह “बॉबी” ने जानकारी दी कि संगठन द्वारा आगामी 13 सितंबर 2024 को प्लाजा इन होटल में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 21 राज्यों के फेरी पटरी ठेला व्यवसायी पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि भाग लेंगे।

कार्यक्रम संयोजक राहुल सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित यह सम्मेलन पथ विक्रेता आजीविका संरक्षण अधिनियम 2014 को प्रभावी रूप से लागू कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

राष्ट्रीय सचिव अभिषेक निगम ने कहा कि वाराणसी में पहली बार फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हो रहा है। यह सम्मेलन पूरे देश के फेरी पटरी ठेला व्यापारियों के लिए उनकी दैनिक आजीविका के संरक्षण में एक निर्णायक कदम साबित होगा।

बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष हरिशंकर सिन्हा, राष्ट्रीय संरक्षक गौरव प्रकाश, नूर मोहम्मद, प्रदीप कुमार, गणेश यादव, अर्चना चंदवानी, रीता कुमारी, धनीराम, अशोक पटेल, विक्की कुमार, अजीत पांडे, मुन्ना शाह, अनिल निगम समेत सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।