Kashi ka News. श्रीनगर से कन्याकुमारी तक की निकाली जाएगी 9 जनवरी से भव्य हिंदू जोड़ों यात्रा।

श्रीनगर से कन्याकुमारी तक की निकाली जाएगी 9 जनवरी से भव्य हिंदू जोड़ों यात्रा।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 9 सितम्बर, सम्पूर्ण विश्व में हिन्दू जनमानस पर बढ़ते अत्याचार भारत में हिन्दुओ की सिमटी स्थिति एवं हिन्दू धर्म में बढ़ते पाखंडवाद व अंधविश्वास के खिलाफ हिन्दू जनमानस में जागृति करने एवं हिन्दुओं के सोये हुए स्वाभिमान को जागृत करने के उद्देश्य से आगामी 9 जनवरी, 2025 से श्रीनगर के लाल चौक से कन्याकुमारी तक भव्य हिन्दू जोडो यात्रा का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी धर्मनगरी वाराणसी में एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए गुरुदेव दत्त परम्परा की पीठ आदिनाथ सम्प्रदाय के पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर डॉ कल्किराम महाराज एवं हिन्दू जोडो यात्रा के उत्तर प्रदेश के संयोजक सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉ सचिन सनातनी ने बताया कि आदिनाथ सम्प्रदाय की ओर से देश, ईश्वर और धर्म के प्रचार-प्रसार के लिये जात-पांत में वटे हिन्दू जनमानस को आपस में जोड़ने के उद्देश्य से आगामी 9 जनवरी. 2025 को श्रीनगर के लाल चौक पर एक विशाल सार्वजनिक सभा के पश्चात भव्य हिन्दू जोड़ो यात्रा का शुभारम्भ होगा। 

उन्होंने बताया कि हिन्दू जोडो यात्रा के उ‌द्घाटन के अवसर पर देश भर से आये हजारों साधु, संत, महंत, महामण्डलेश्वर, विभिन्न प्रदेशो के प्रमुख राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। हिन्दू जोड़ो यात्रा भारत के 14 राज्यों से होकर लगभग 11000 किलोमीटर की यात्रा 52 दिनों में पूरा करेगी। शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित इस भव्य हिन्दू जोडो यात्रा में सम्पूर्ण भारत के संत-महत, आदिनाथ सम्प्रदाय, वारकरी सम्प्रदाय, राजनेता, साहित्यकार, कलाकार, अधिवक्ता, उद्योगपति, छात्र संगठनों के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, चिकित्सक संहित महाराष्ट्र की भजन एवं कीर्तन मण्डली, ढोल-ताशा, झांझ पथक दल, शंखनाद दल, डमरू दल, लेजिम दस्ता, सोशल मीडिया लाइव प्रसारण वैन, लाइव हिन्दू धार्मिक दृश्य प्रचार वाहन, मीडिया वैन, ड्रोन कैमरे के साथ बड़ी संख्या में चार पहिया वाहन शामिल होगे। उत्तर प्रदेश में यात्रा मथुरा वृंदावन से प्रवेश करेगी। तत्पश्चात लखनऊ होते हुए अयोध्या के बाद सीधे धर्म नगरी वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी में हिन्दू जोड़ो यात्रा के भव्य स्वागत के बाद यात्रा झांसी के लिये प्रस्थान करेगी। हिन्दू जोड़ो यात्रा के प्रेरणास्रोत एवं राष्ट्रीय संयोजक आदिनाथ सम्प्रदाय के पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर कल्किराम महाराज ने हिन्दू जनमानस से करोड़ो की संख्या में यात्रा में भाग लेने की अपील की है।

टिप्पणियाँ