Kashi ka News. श्री हैहयवंशीय क्षत्रिय कसेरा महासभा द्वारा तीज पर्व पर तीन दिवसीय साड़ी वितरण का आयोजन।

श्री हैहयवंशीय क्षत्रिय कसेरा महासभा द्वारा तीज पर्व पर तीन दिवसीय साड़ी वितरण का आयोजन।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 4 सितम्बर, श्री हैहयवंशीय क्षत्रिय कसेरा महासभा वाराणसी द्वारा काशीपुरा सिथत गंगू का शिवाला भवन के प्रधान कार्यालय पर तीज पर्व के अवसर पर समाज के गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं के बीच तीन दिवसीय साड़ी वितरण का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर महासभा के कोषाध्यक्ष प्रवीण कसेरा ने बताया कि तीज पर्व पर साड़ी वितरण कार्यक्रम की परांपरा समाज में काफी समय से चला आ रहा है। इसके पीछे एक ही उद्देश्य है कि हमारे समाज की गरीब, निराश्रित महिला भी इस पर्व को खुशी-खुशी मना सकें। तीन दिवसीय कार्यक्रम के आज दुसरे दिन पचासों महिलाओं को साड़ी, मिष्ठान एव पुजा के लिए नगद धनराशि दिया गया है। हमारे यहां सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि महिलाओं के सम्मान का ध्यान रखते हुए हम लोग साड़ी देते हुए किसी प्रकार की फोटो नहीं लेते हैं।

तीन दिवसीय साड़ी वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रुप से मनोज सिंह कसेरा, प्रवीण कसेरा, अशोक वर्मा, अरुण कसेरा, मनोज कसेरा गुड्डू, कल्लू कसेरा, आलोक कुमार कसेरा, राजू कसेरा, मिडिया प्रभारी नवीन कसेरा, सुमित कसेरा सहित समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण सहयोगी रहे।