Kashi ka News. व्यापारी का ट्रेडर आईडी बनाना एक नया एवं भिन्न कार्य- सुनील उपाध्याय

 व्यापारी का ट्रेडर आईडी बनाना एक नया एवं भिन्न कार्य- सुनील उपाध्याय

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 1 अपैल, बाट-माप मरम्मतकर्ता वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा गोलघर स्थित पराड़कर भवन के कक्ष में अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। 

पत्रकार वार्ता में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील उपाध्याय ने बताया कि विगत कई वर्षों से मरम्मतकर्ताओं को पहचान पत्र जारी करने की मांग की जा रही है परन्तु उस पर अभी तक नियंत्रक महोदय द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया है। व्यापारी की ट्रेडर आईडी, व्यापारी के स्वयं के निर्णय, एवं स्वंय के अधिकार में है। हम मरम्मतकर्ताओं को विभाग द्वारा ऐसा कोई अनुज्ञापत्र प्राप्त नही है, जिसके आधार पर हम व्यापारी की ट्रेडर आईडी बनवाने के लिये उसे मोटिवेट करें। उन्होंने बताया कि व्यापारी की ट्रेडर आईडी बनाना एक नया एवं भिन्न कार्य है। इस कार्य को करने हेतु हमें विभाग द्वारा अधिकार पत्र की आवश्यकता है, बिना अधिकार के हम व्यापारी के निजता से जुड़े हुए दस्तावेज किस अधिकार से मांग सकते हैं। नियंत्रक महोदय द्वारा प्रस्तावित ऑनलाइन सत्यापन की यह व्यवस्था पूरे भारत के अन्य प्रदेशों से भिन्न है और विभागीय मरम्मत कर्ताओं के मूल वजूद पर ध्वनि रहित प्रहार कर रहा है जिसके कारण हम सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के लाइसेंसी मरम्मत एवं सत्यापन कराने के कार्य की सविनय अवज्ञा करते हैं। जब तक की हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक हम हड़ताल पर रहेंगे एवं आन्दोलन जारी रखेंगे।

पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से सुनील उपाध्याय, रामचरन सिंह, संतोष सिंह, ठाकुर प्रसाद मिश्रा एवं विजय केशरी आदि पदाधिकारी गण उपस्थित थे।