श्याम बाल मंडल द्वारा हनुमान जी के चरणों में की गई ध्वजा अर्पित।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 1 अपैल, श्री हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी सीमिती के तत्वाधान में 15 दिवसीय हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी के आज तीसरे दिन के मुख्य अतिथि डॉ नीलकंठ तिवारी पूर्व मंत्री एवं विधायक शहर दक्षिणी एवं वरिष्ठ समाजसेवी एवं श्री श्याम बाल मंडल के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल डब्बू, समाजसेवी अजय गौतम, कार्यक्रम संयोजक महेश चौधरी द्वारा श्री हनुमान प्रभु की रथ पर विराजमान विग्रह के समक्ष ज्योत प्रज्वलित करके हनुमान जी की आरती की व सभी भक्तों में ध्वजा वितरण की एवं महिला भक्तों को आरती की थाली दी गई।
आज यात्रा में श्याम बाल मंडल के भक्तों द्वारा 101 रंग-बिरंगी ध्वजा लिए चल रहे थे। यह यात्रा गुरुधाम रविंद्रपुरी दुर्गाकुंड त्रिदेव मंदिर होते हुए श्री संकट मोचन मंदिर तक गयी। जहां श्री हनुमान जी के चरणों में सभी भक्तो द्वारा ध्वजा अर्पित की गई तत्पश्चात मंदिर प्रांगण मे हनुमान चालीसा का पाठ व आरती हुई। सवामनी प्रसाद बूंदी लड्डू का का भोग लगा भक्तों में वितरण हुआ। रास्ते भर भजन गायक कृष्णा दाधीच अमित शर्मा दिनेश मिश्रा पवन शर्मा कृष्ण कुमार शर्मा ने सुमधुर भजन लाल लंगोटा लाल निशान जय बजरंगी जय हनुमान की प्रस्तुति की। भक्तों द्वारा मार्ग में कई जगह आरती पुष्प वर्षा एवं जल वितरण किया गया।
आयोजन में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कौशल शर्मा, सुरेश तुलस्यान, कृष्ण कुमार काबरा, विश्वनाथ पोद्दार, राजेश गट्टानी, महेश चौधरी, मनीष गिनोडिया, रघुदेव अग्रवाल, प्रकाश ठाणेवाल, मोहन रौनियार, लोगेद्र करवा, संजीव अग्रवाल जेएसके, अरविंद जैन, मंजू दाधीच, राजेश गट्टानी, रमेश सेठ, अजीत दाधीच, महेंद्र शर्मा, विवेक शर्मा, विकास अग्रवाल, तारा शर्मा, सिद्धार्थ कपूर आदि लोग शामिल थे।