प्रबंधक पद पर डॉ मधु अग्रवाल व सहायक मंत्री डॉ रूबी साह पुनः निर्वाचित।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 1 अपैल, काशी अग्रवाल समाज के प्रबंध समिति के चुनाव मे श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज की प्रबंधक पद पर डॉ मधु अग्रवाल एवं सहायक मंत्री के पद पर डॉ रूबी शाह का इस बार पुनः निर्वाचित होने पर महाविद्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात प्राचार्य प्रो मिथिलेश सिंह एवं समस्त प्राध्यापकों कर्मचारीयों तथा छात्राओं द्वारा उनको माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया साथ ही उन्हें अपने आगामी कार्यकाल के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं गईं। इस मौके पर महाविद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल रहा।
इस अवसर पर डॉ मधु अग्रवाल एवं डॉ रूबी साह ने महाविद्यालय के शैक्षिक उन्नयन तथा नैक को प्राथमिकता के साथ करवाने की बात कही।