सपा प्रतिनिधि मण्डल नें पुलिस अपर आयुक्त से मुलाकात कर सौपा पत्रक।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 2 अपैल, भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा लगातार सपा प्रमुख का पुतला दहन को लेकर दो दिन पूर्व सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा "विश्वकर्मा" ने कोतवाली थाने मे तहरीर देकर भाजपा कार्यकर्ताओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी परंतु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने से नाराज सपा कार्यकर्ताओ ने बुधवार को सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा व जिलाध्यक्ष सुजित यादव "लक्कड" के नेतृत्व मे जिला मुख्यालय पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल से मुलाकात हेतु पहुंचे, किन्तु पुलिस आयुक्त के अनुपस्थिति में अपर आयुक्त राजेश कुमार सिंह से मुलाकात कर पत्रक सौपा और भाजपा कार्यकर्ताओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
सपा एमएलसी एवं जिलाध्यक्ष ने अपर आयुक्त से कहा कि लगातार कई दिनो से भाजपा के मंत्री, विधायक व कार्यकर्ताओं द्वारा सपा प्रमुख का पुतला दहन किया जा रहा है और पुलिस कार्रवाई के बजाय मूकदर्शक बनी हुई है, जिसके कारण भाजपा कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ रहा है।
विष्णु शर्मा "विश्वकर्मा" ने कहा कि जिस-जिस जगह पर पुतला दहन किया गया है उस स्थान के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित कर उन लोगों मुकदमा दर्ज किया हो तथा सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया जाए कि सपा प्रमुख का पुतला दहन ना हो वर्ना सपा कार्यकर्ता भी उसी तर्ज पर जवाब देगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से एमएलसी आशुतोष सिन्हा, जिलाध्यक्ष सुजीत यादव "लक्कड", महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव, उमाशंकर यादव, किशन दिक्षित,सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा "विश्वकर्मा", लालू यादव, संतोष यादव एडवोकेट "बबलू", पूजा यादव, उमेश यादव, भीष्म नारायण यादव, इस्तकबाल कुरैशी, ईशान श्रीवास्तव, दीपचंद गुप्ता, संदीप मिश्रा, धर्मेंद्र यादव, शशि यादव, रवि प्रकाश यदुवंशी, अमन यादव, नीरज यादव एडवोकेट अन्य लोग उपस्थित रहे।