वाराणसी के चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ संजीव अग्रवाल हुए सम्मानित।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 23 जुलाई, नई दिल्ली मेएक सम्मान समारोह में वाराणसी से चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ संजीव अग्रवाल डायरेक्टर मेघा स्टार हॉस्पिटल एंड हेल्थ सेंटर को अग्रणी उघमियो के रूप में मुख्य अतिथि जीतन राम एमएसएमई मंत्री भारत सरकार एवं संजय सेठ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री द्वारा समाज रत्न सम्मान दिया गया। डॉ संजीव अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह सम्मान पूरे भारतवर्ष के मारवाड़ी समाज का है। लोगों की सेवा करना मेरा धर्म मैंने अपना धर्म निभाया और आगे भी सेवा भाव कार्य करता रहूंगा। डॉ संजीव अग्रवाल को सम्मानित करने पर वाराणसी के मारवाड़ी समाज मैं खुशी की लहर है। उद्योगपति समाज सेवी रमेश कुमार चौधरी ने कहा कि यह हमारे बनारस के लिए गर्व की बात कि ऐसे व्यक्ति मारवाड़ी समाज के लोगों की सेवा करते हुए, अपने धर्म का पालन करते हुए, पूरे समाज नाम ऊंचा करते हैं। इस मौके पर डॉक्टर संजीव अग्रवाल को उद्योगपति समाजसेवी रमेश कुमार चौधरी, भरत सराफ, राधे गोविंद केजरीवाल, दीपक बजाज, सुरेश तुलस्यान, डॉक्टर बैजनाथ प्रसाद, डॉक्टर अरुण कुमार बाजोरिया, प्रदीप तुलस्यान, मनोज जाजोदिया, उमाशंकर अग्रवाल, अनिल जाजोदिया, महेश चौधरी, दिलीप खेतान, मदन मोहन पोद्दार, विजय अग्रवाल, राजेश तुलस्यान, संजय अग्रवाल, अग्गू अशोक अग्रवाल शक्ति, दीपक तोदी आदि ने बधाईयां दी।