Kashi ka News. समाजसेवी ने भीषण धूप से बचाव हेतु श्रमिकों को दिया अंगवस्त्र।

 समाजसेवी ने भीषण धूप से बचाव हेतु श्रमिकों को दिया अंगवस्त्र।

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 25 जुलाई दिन शुक्रवार को पिंडरा, ग्रामसभा फूलपुर क्षेत्र में सावन माह में पुनः अचानक चिलचिलाती धूप बढ़ जाने के कारण श्रमिको को धूप से बचाव हेतु फूलपुर के भावी प्रधान पद प्रत्याशी व समाजसेवी राजकुमार गुप्ता राजू द्वारा अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजकुमार गुप्ता राजू राजू ने बताया कि अचानक भीषण गर्मी बढ़ जाने से देश के निर्माण करने में सहयोग प्रदान करने वाले दर्जनों श्रमिक बंधुओ को धूप से बचाव हेतु गमछा प्रदान करने पर उनके चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे और उनका आशीर्वाद मिला। ईश्वर की कृपा से ऐसे जनहित के कार्य मेरे द्वारा निरंतर होते रहे और आगे भी होते रहेंगे।