स्वतन्त्रता दिवस पर 5 विभूतियाँ हुई 'काशी गौरव सम्मान' से सम्मानित।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 15 अगस्त, केशरी नंदन स्मृति संस्थान ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छित्तूपुर स्थित आदर्श बालिका जूनियर हाई स्कूल के सभागार में विभिन्न क्षेत्रों से चयनित पांच विभूतियों को काशी गौरव सम्मान 2025 से सम्मानित किया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ सुबाष चंद्र संस्थापक अध्यक्ष नादान परिंदे साहित्य मंच, अध्यक्षता डॉ ऊषा शाही संस्थापक अध्यक्ष केशरी नंदन स्मृति संस्थान, संचालन डॉ कैलाश सिंह विकास संस्थापक महासचिव, केशरी नंदन स्मृति संस्थान, धन्यवाद प्रकाश विनय कुमार श्रीवास्तव प्रबंधक आदर्श बालिका जूनियर हाई स्कूल ने किया। मुख्य अतिथि डॉ सुभाष चन्द्र व अध्यक्ष डॉ ऊषा शाही ने सर्वश्री श्रीमती राधा सिंह (दिव्यांग बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान हेतु), विनय कुमार श्रीवास्तव (पत्रकारिता सेवा, आरएमएफ न्यूज़), श्रीमती अनीता बनर्जी (समाजसेवा)
प्रशांत कुमार गौतम (समाजसेवा), दिलीप कुमार प्रजापति (समाजसेवा) को प्रमाण पत्र, अंगवस्त्र, रूद्राक्ष माला, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।डॉ सुभाष चन्द्र ने कहा आप सभी का समाज में किया गया कार्य, समाज के प्रति उल्लेखनीय योगदान है। आप सभी समाज के प्रेरणा स्त्रोत है। हमें विश्वास है कि आपके लोगों के सेवा कार्य की प्रेरणा युवा आत्मसात करेंगे। समारोह में मो दाऊद, आंनद कुमार सिंह, विक्रम कुमार, विक्की वर्मा, राजू वर्मा, अमित कुमार पांडेय, प्रकाश, जितेन्द्र सिंह, अनुपम भट्टाचार्य, विजय कृष्ण सिंह, संकठा प्रसाद, अरविंद कुमार, राकेश कुमार विश्वकर्मा, सुरैया बानो आजाद, तेजस कुमार सिंह, संध्या कुमारी, सोनी कुमारी, राम जियावन प्रजापति सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।