Kashi ka News. सपा नेता डॉ अजय चौरसिया द्वारा बाढ़ ग्रस्त कोनिया मे पीडीए राहत सामग्री का वितरण।

 सपा नेता डॉ अजय चौरसिया द्वारा बाढ़ ग्रस्त कोनिया मे पीडीए राहत सामग्री का वितरण।

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 7 अगस्त, काशी के प्रसिद्ध समाजसेवी व समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ अजय चौरसिया के नेतृत्व मे गुरूवार को विधानसभा शहर दक्षिणी के बाढ ग्रस्त क्षेत्र कोनिया मोहल्ले में पीड़ितों के बीच खाद्यान्न सामग्री व लंच पैकेट का वितरण किया गया।

इस अवसर पर डॉ अजय चौरसिया ने बताया की सपा मुखिया व पीडीए नेता अखिलेश यादव के निर्देश पर आज हम समाजवादी के लोगों ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र कोनिया मुहल्ले में पीड़ित लोगों के बीच पहुंचकर आटा, चावल, दाल, आलू, प्याज, अन्य जरूरत की चीजों की पीडीए किट तथा पूडी,सब्जी के लंच पैकेट का हजारों लोगों में वितरण किया गया। बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र की स्थिति भयावह है, सरकार की ओर से कोई व्यवस्था देखने को नहीं मिली। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए आगे भी ऐसे पीडितो की सहायता के लिए सपा के कार्यकर्ता हमेशा खड़े हैं। 

खाद्य सामग्री वितरण में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव डॉ अजय चौरसिया, समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, दिलशाद अहमद डिल्लू, पूर्व पार्षद मिथिलेश साहनी बच्चा, दक्षिणी विधानसभा अध्यक्ष अजहर अली सिद्दीकी, चंदन सोनकर, सोहनलाल चौरसिया, कोनिया वार्ड अध्यक्ष मोहन यादव, गणेश चौरसिया, विकास चौरसिया, मोहम्मद सलीम, हिफाजत अली, अरशं खान सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।