सेठ एम आर जैपुरिया स्कूल मे मनाया गया गुरु शिष्य परंपरा का उत्सव।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 5 सितंबर, नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सेठ एम आर जैपुरिया स्कूल्स बनारस की पड़ाव शाखा में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन विद्यालय के श्री संगम सभागार में हुआ जो कि अत्यंत ही सौहार्द्रपूर्ण और सरलतम ढंग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का श्री गणेश विद्या की देवी मां सरस्वती एवं तुलसी वेदी के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं भारत के द्वितीय राष्ट्रपति व महान दार्शनिक डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाने का उद्देश्य शिक्षकों के योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना, गुरु शिष्य परंपरा को सजीव बनाए रखने तथा उनके मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त करना था ताकि जीवन में गुरु के महत्व को समझा जा सके।
इस दिवस को खास बनाने में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की झड़ी लगा दी जिसमें गुरु वंदना, समूह नृत्य, समूह गान, भाषण तथा म्यूजिकल बैंड की प्रस्तुति ने पूरे सभागार को झंकृत कर दिया। बच्चों ने हस्तनिर्मित आमंत्रण कार्ड पर शिक्षकों को सहस्ताक्षर आयोजन हेतु आमंत्रित किया तथा अपने हाथों से आकर्षक बैजेस बनाकर शिक्षकों को रोचक शीर्षकों से भी नवाज़ा। इस वर्ष पड़ाव शाखा में शिक्षक दिवस कुछ विशेष रहा क्योंकि विद्यालय ने कुछ माह पूर्व ही अपना दसवां स्थापना दिवस मनाया था और इस यात्रा में चार सहयात्री राजीव गिरी, स्वाति सिंह, नीतू त्रिपाठी और अभिषेक बसाक को डायमंड पिलर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जिन्होंने अपने अथक प्रयासों और समर्पण से संस्था को एक नए आयाम तक पहुंचने में सक्षम योगदान दिया। इसके अतिरिक्त परंपरानुसार पांच वर्ष पूर्ण करने वाले सदस्यों को गोल्डेन पिलर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज ने संस्था के सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए, उन्हें नमन करते हुए कहा कि शिक्षक समाज निर्माण की धुरी है, वे न केवल ज्ञान का प्रसार करते हैं बल्कि विद्यार्थियों के जीवन को संस्कार, मूल्य एवं मार्गदर्शन से समृद्ध करते हैं। वे सिर्फ पाठ पढ़ाने तक ही सीमित नहीं होते, बल्कि छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करते हैं और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं। प्राचार्य आशीष सक्सेना ने कहा कि शिक्षक वह दीप है जो स्वयं जलकर भी ज्ञान का प्रकाश बनते हैं और शिक्षक दिवस हमें उसी प्रकाश के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर देता है। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कक्षा 11 की छात्राओं अंशिका व अनिष्का ने किया। उक्त अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष दीपक कुमार बजाज, प्रबन्ध निदेशक मनोज कुमार बजाज, कार्यकारी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक गौरांग बजाज, प्राचार्य आशीष सक्सेना सहित तीनों वर्गों की संयोजिकाओं सहित शिक्षकों एवं बच्चों की गरिमामय उपस्थिति रही।