बृजभूषण सिंह ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खुशी सिंह को दिया आशीर्वाद।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय खेलों में वाराणसी जनपद का नाम रोशन करने वाली प्रतिभावान खिलाड़ी खुशी सिंह को जिला गोंडा के पूर्व सांसद, भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर खुशी सिंह ने बताया कि मैने अपने पिता तेगबहादुर सिंह (तेगा) संग गोंडा स्थित पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के आवास पर पहुंचकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात की और हम लोगों द्वारा माल्यार्पण, अंगवस्त्र एवं बाबा विश्वनाथ की छायाचित्र भेंंटकर उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उनसें राष्ट्रीय खेल कार्यक्रमों के विषयों में साकारात्मक चर्चा हुई तथा आगे और अच्छे खेल के लिए उन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया। खुशी सिंह ने बताया कि आज के समय में बेटियां हर क्षेत्रों में सफलता के झंडा फहरा रही है। मेरी हर सफलता के पीछे मेरे परिवार तथा विशेष कर मेरे पिता का महत्वपूर्ण सहयोग है। मेरे पिता ने हमेशा मेरा मनोबल बनाए तथा मेरे हर कार्य में बढ़ चढ़कर मेरा साथ दिया। भगवान मेरे पिता जैसे अभिभावक सभी बेटियों को मिलें। मालूम हो की कपसेठी के श्रीरामपुर (सियरहा) निवासी काशी की बिटिया खुशी सिंह निरंतर प्रादेशिक, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए अनेकों स्वर्ण पदक जीतकर काशी और भारत देश का नाम विश्व मे रोशन कर रही है।