Kashi ka News. पुलिस कमिश्नर द्वारा साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूकता हेतु व्यापारियों संग बैठक।

 पुलिस कमिश्नर द्वारा साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूकता हेतु व्यापारियों संग बैठक।

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। महानगर उद्योग व्यापार समिति वाराणसी के तत्वाधान मे गुरुवार को पुलिस लाइन यातायात विभाग के सभागार में एक महत्वपूर्ण सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम मे वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, एडीसीपी टी शरवन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियो के साथ शहर में बढ़ते साइबर अपराध, यातायात एवं कानून व्यवस्था पर चर्चा की गई। पुलिस कमिनश्रर ने साइबर फ्राड से सम्बंधित विदेशो में नौकरी, ड्रग रखने, यूपीआई फ्राड, लोन लेने, लाटरी निकलने सहित सभी विषयो पर सभी व्यपारियो को सचेत करते हुए उन्हें ऐसे फ्राड से बचने के टिप्स दिए एवं किसी साइबर फ्राड होने पर तुरंत 1 घंटा के अंदर 1930 टेलीफ़ोन नंबर पर तुरंत जानकारी देने के लिया कहा जिससे इस रुपए को बैंक में ही रोका जा सके।शहर मे लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है, इसको रोकने के लिए समुचित उपाय करने एवं आने वाले त्योहारो पर प्रमुख बाजारो मे पुलिस पेट्रोलिंग को बढ़ायें जाने एवम सभी बैंकों, ज्वेलरी व बड़े प्रतिष्ठानों के पास पुलिस की गस्त सुनिश्चित किये जाने एवं पूर्व की भांति सभी थानों पर क्षेत्रीय व्यापार मंडलों के साथ प्रत्येक माह कम से कम एक बैठक सुनिश्चित किये जाने की जो यातायात व कानून व्यवस्था से संबंधित हो एवं उस बैठक में केवल उद्योगी और व्यापारी बंधु शामिल होने का एक ज्ञापन भी दिया गया। इस बैठक के माध्यम से समस्याओं का समाधान आसानी से होने के साथ ही व्यापार भी भयमुक्त माहौल में किया जा सकेगा।

बैठक का संचालन प्रेम मिश्रा एवं धन्यवाद अशोक जायसवाल द्वारा दिया गया।बैठक में मुख्य रूप से राजेंद्र गोयनका, प्रेम मिश्रा, अशोक जायसवाल, राजेश भाटिया, घनश्याम जायसवाल, रजनीश कन्नौजिया, सुरेश तुलस्यान, डॉ अंजनी मिश्रा, राहुल मेहता, रामभजन अग्रहरि, मंटू जालान, सुजीत गुप्ता, राजीव गुप्ता, यू आर सिंह, प्रशांत अग्रवाल, राकेश शर्मा, कौशल तिवारी, राजन जायसवाल, देवांश चौबे, संजय सिंह, दीपक वासवानी, अनिल सेठ, जीतेन्द्र गुप्ता, शैलेश गुप्ता, प्रतीक शर्मा, गौरव जायसवाल, महेंद्र केशरी, दिनेश खुराना, शिवम् जायसवाल, सुशील मोहनानी, मन्नू जेसवानी, गणेश मिश्रा, सतीश बजाज, लालजी अग्रहरि, विजय मेहरोत्रा, स्मिता लोहिया, आभा साहू, वर्षा सेठ सहित डीसीपी काशी गौरव बंसवाल, डीसीपी क्राइम सरवणन टी, एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमन मिश्रा, एसीपी डॉक्टर ईशान सोनी, एसीपी प्रज्ञा पाठक एवं एसीपी गौरव कुमार अदि सैकड़ो उद्योगी एवं व्यापारी गण मौजूद रहे।