मारवाडी महिला संगठन द्वारा राधा जन्मोत्सव का आयोजन।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। वाराणसी मारवाड़ी महिला संगठन एवं राधा कृपा परिवार के संयुक्त तत्वाधान में लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन में राधा जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर रंग बिरंगे फूलों से सजे झूले में लड्डू गोपाल जी की मूर्ति विराजमान थी। सर्वप्रथम संस्था के सदस्यों ने मंगलाचरण व श्री राधा नाम संकीर्तन से प्रारंभ किया। तत्पश्चात मारवाड़ी समाज केअध्यक्ष प्रदीप तुलस्यान, प्रधानमंत्री मनोज जाजोदिया, अनूप सराफ, प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान, अजय यादुका, अशोक अग्रवाल, रविकांत डीडवानिया, मारवाड़ी समाज महिला संगठन की अध्यक्ष कविता भालोटिया, मंत्री श्रद्धा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्था की अध्यक्षा कविता भालोटिया ने उत्सव में आए सभी भक्तों का स्वागत किया। सचिव श्रद्धा अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम सहित योजनाएं महिमा अग्रवाल रेनू डीडवानिया सुमन मित्तल अंजू डोलिया ने कृष्ण और राधा की जीवन झांकी और डांडिया नृत्य प्रस्तुत की। कविता भालोटिया ने कहा कि राधा कृपा परिवार संस्था अन्तर्राष्ट्रीय संस्था है। यह संस्था 65 वर्षो से सेवा भाव, सत्संग, आत्मिक, उद्धार, अनेक सदगुणो को लेकर संस्थापिका सन्त मां बृजदेवी वृंदावन प्रचार प्रसार कर रही है। 31वर्षो से राधा जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सहयोगी नीता गुप्ता, लता सिंह, किरण शर्मा, कृष्णा चौधरी, संध्या जिंदल, अनीता सिंघानिया, संपत्ति जैन, कुसुम अग्रवाल, उमा अग्रवाल, रचना जिंदल, राधा अग्रवाल, किरण तुलस्यान सहित काफी संख्या में महिलाए रही। अंत में भक्तों ने कृष्ण राधा की आरती उतारी भोग लगा भक्तों में वितरण हुआ।