Kashi ka News. जनप्रतिनिधियों ने जनता के साथ किया घोर विश्वासघात- राघवेंद्र चौबे

 जनप्रतिनिधियों ने जनता के साथ किया घोर विश्वासघात- राघवेंद्र चौबे

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। महानगर कांग्रेस कमेटी की आवाहन पर आपकी समस्या जानने कांग्रेस आई आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर 13 दिन 13 ब्लॉक 100 वार्डों में पद यात्रा कार्यक्रम के 12 वे दिन रविवार को स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर कांग्रेस जनों ने माल्यार्पण कर पदयात्रा की शुरुआत की। 

पद यात्रा शास्त्री चौक से मनसा देवी गोला, वारीगढी, रामपुर, मच्छरहट्टा, गोलाघाट सहित विभिन्न वार्डों में पदयात्रा करते हुए चौक स्थित अशोक स्तंभ पर पहुंचकर पदयात्रा का समापन किया। पदयात्रा के दौरान कांग्रेस जनों ने जनसमस्याओं पर नागरिकों से बात कर समस्याओं को देखा, मोहल्ले में व्यापक गंदगी तो कहीं सीवर का गंदा पानी बह रहा है, कई वार्डों में प्रदुषित पानी की सप्लाई की समस्या, क्षतिग्रस्त सड़को पर बच्चों का चलना भी मुश्किल, मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट की शिकायत नागरिकों ने किया। अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि नगर की गंभीर समस्याओं के चलते आम नागरिक त्रस्त व बेहाल है नगर पालिका के अस्तित्व को समाप्त कर नगर निगम में मिलाए जाने के लिए यहां के जनप्रतिनिधि मुख्यतः जिम्मेदार है, जनप्रतिनिधियों ने नगर की गरीब जनता के साथ घोर विश्वासघात किया है। नगर की गरीब जनता को पानी का कनेक्शन 1500 से लेकर ₹2000 में मिल जाता था जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र ₹100 में बन जाता था लेकिन आज नगर निगम द्वारा मनमाने तरीके से अवैध वसूली की जा रही है नगर निगम का जोनल कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। चौबे ने कहा कि 2027 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पहला काम नगर पालिका रामनगर का अस्तित्व पहले की तरह बहाल होगा जिससे आम नागरिकों की समस्या का शीघ्र समाधान हो सकेगा उन्हें किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। पदयात्रा मे प्रमुख रूप से शमशाद खान, फसाहत हुसैन बाबू, सतनाम सिंह, यासीन राइन, शमीम अख्तर, नदीम इकबाल, भगौती श्रीवास्तव, वकील अंसारी, प्रदीप सिंह, सुनील श्रीवास्तव, बिपिन सिंह, राजेन्द्र गुप्ता, अफसर खान, रोजी बेगम, रंजना गुप्ता, समीर हसंन, राजेश निषाद, धर्मेन्द्र कुमार, गिरधारी लाल प्रजापति, सुनील कनौजिया आदि लोग उपस्थित थे।