Kashi ka News. महानगर उद्योग व्यापार समिति द्वारा जीएसटी दरों मे बदलाव का स्वागत।

महानगर उद्योग व्यापार समिति द्वारा जीएसटी दरों मे बदलाव का स्वागत।

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 
वाराणसी। महानगर उद्योग व्यापार समिति वाराणसी की बैठक में सरकार द्वारा जीएसटी दरों में बदलाव का स्वागत किया गया। अध्यक्ष प्रेम मिश्रा व कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी काउंसिल ने दरों में बदलाव करके ढांचे को सरल बनाया है, जिसका उद्देश्य खपत को बढ़ावा देना और मध्यम वर्ग को राहत पहुंचाना है। रेडीमेड गारमेंट्स के संरक्षक श्रीनारायण खेमका व अशोक जायसवाल ने ₹1000 से ऊपर के रेडीमेड वस्त्रो पर 12% की दर को 5% करने का स्वागत किया वहीं ₹ 2500 से ऊपर की रेंज के परिधानों पर 18 % किये जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए सभी परिधानों पर जीएसटी की दर 5% करने की मांग करते हुए कहा कि लहंगा, कोट, सूट, शेरवानी वगैरह कई परिधान काफी महंगे हो जायेंगे जिससे बिक्री काफी प्रभावित होगी।दशाश्वमेध व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश तुलस्यान व महामंत्री दीपक वासवानी ने ज्यादातर मामलों में 18% या 12% से घटाकर 5% पर, खास तौर पर कुछ चीजों, जैसे दूध, पनीर वगैरह पर जीएसटी अब जीरो किये जाने का स्वागत किया लोहा व्यापार मंडल के रजनीश कन्नौजिया व रामभजन अग्रहरि ने जीएसटी काउंसिल के नीतिगत बदलाव की प्रसंशा करते हुए कहा कि काउंसिल ने ढांचे को मुनासिब बनाते हुए 12% और 28% वाले स्लैब हटा दिए हैं, और पूरी प्रक्रिया को आसान करके दो रेट वाले सिस्टम में बदल दिया है। एक हद तक यह सुधार जरूरी सामान और सेवाओं पर लोगों को राहत पहुंचाते हैं। आईआईए पर्यटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल मेहता व सुजीत गुप्ता ने होटल में ठहरने पर GST में बदलाव: 1,000 रुपये तक: 0% GST (अपरिवर्तित) 1,001 रुपये से 7,500 रुपये तक: 12% GST (21 सितंबर, 2025 तक) - उसके बाद 5% (इनपुट टैक्स क्रेडिट के बिना) का स्वागत करते हुए बताया की इससे पर्यटन उद्योग एवं छोटे होटलों को इसका फ़ायदा मिलेगा , लेकिन सर्विस इंडस्ट्री की सीमा अभी 20 लाख ही है, इसको लेकर 40 लाख करना चाहिए।घनश्याम जायसवाल व डॉ अंजनी मिश्रा ने कहा क़ि ने आवश्यक वस्तुओं और दवाओं पर टैक्स कम करने से आम आदमी को फायदा होगा, वहीं बीमा उत्पादों को जीएसटी से मुक्त करने से सामाजिक सुरक्षा मजबूत होगी। प्रमुख व्यवसायी राजन जायसवाल एवं गौरव जायसवाल ने कुल 33 दवाएं, जिनमें कैंसर और दूसरी लाइलाज या पुरानी बीमारियों की दवाएं शामिल हैं, उन पर जीएसटी 5% से घटाकर शून्य किये जाने की सरकार के इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा की इससे मरीजों को काफी राहत होगी। बैठक में मुख्य रूप से प्रेम मिश्रा, पंकज अग्रवाल, अशोक जायसवाल, सुरेश तुलस्यान, राहुल मेहता, सुजीत गुप्ता, रामभजन अग्रहरि, दीपक वासवानी, शैलेश जायसवाल, अनिल कुमार सेठ आदि व्यापारी उपस्थित रहे।