हथुवा मार्केट मे मैसूर की मां चामुंडेश्वरी मंदिर के थीम पर बनेगा पंडाल।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 6 सितंबर, प्रिमियर बॉयज़ क्लब जो बीते एक दशक से वाराणसी में सांस्कृतिक उत्सवों का केंद्र बिंदु रहा है, इस वर्ष नवरात्रि महोत्सव हेतु अपने प्रसिद्ध दुर्गा पंडाल का भव्य आयोजन हथुआ मार्केट पंडाल प्रांगण, चेतगंज में करने जा रहा है। क्लब की पहचान केवल नवरात्रि उत्सव तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संस्था समय-समय पर समाज उत्थान, वंचितों की सहायता, आपदा एवं बाढ़ राहत कार्यों तथा साम्प्रदायिक सौहार्द्र को प्रोत्साहन देने में अग्रणी रही है। इस वर्ष का थीम है "चामुंडेश्वरी मंदिर, मैसूर"। पूरे पंडाल परिसर को इस ऐतिहासिक और भव्य मंदिर की प्रतिकृति के रूप में सजाया जा रहा है, जिससे काशीवासी एवं श्रद्धालु दक्षिण भारत की इस आस्था-स्थली का अनुभव काशी में ही कर सकेंगे। मैसूर स्थित चामुंडेश्वरी मंदिर, देवी दुर्गा के चामुंडेश्वरी रूप को समर्पित है। यह मंदिर 1000 वर्ष से भी अधिक पुराना माना जाता है और दक्षिण भारत की शक्ति परंपरा का प्रतीक है। यहां देवी को महिषासुर मर्दिनी के स्वरूप में पूजा जाता है। यह मंदिर कर्नाटक की सांस्कृतिक एवं धार्मिक पहचान का अभिन्न अंग है और हर वर्ष लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन हेतु आते हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर का संबंध दोनों मंदिर देवी-देवताओं की अनंत महिमा और भारत की एकात्म सांस्कृतिक धारा का प्रतिनिधित्व करते हैं। जैसे काशी विश्वनाथ मंदिर विश्वनाथ धाम के रूप में शिव की असीम शक्ति का प्रतीक है, वैसे ही चामुंडेश्वरी मंदिर शक्ति की सर्वोच्च उपासना का केंद्र है। दोनों ही धाम भारत की सनातन संस्कृति को जोड़ने वाले अद्वितीय स्थल हैं। इस वर्ष यह धीम काशीवासियों की जनभावनाओं और अपार रुचि के कारण चुना गया है। श्रद्धालुओं एवं नागरिकों ने प्रबल इच्छा जताई थी कि मैसूर स्थित चामुंडेश्वरी मंदिर की प्रतिकृति वाराणसी में स्थापित की जाए। इसी अनुरोध एवं आशीर्वाद के चलते प्रिमियर बॉयज़ क्लब ने इस वर्ष के नवरात्रि महोत्सव के लिए इस भव्य थीम को साकार करने का निर्णय लिया है। प्रिमियर बॉयज़ क्लब, जिला प्रशासन, मीडिया जगत और काशीवासियों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता है, जिनके सहयोग, विश्वास और आशीर्वाद से यह आयोजन संभव हो पाया है। क्लब का यह प्रयास सांस्कृतिक एकता, सामाजिक सद्भावना और धार्मिक श्रद्धा को और मजबूत करेगा।