Kashi ka News सु-कैम पावर सिस्टम्स लिमिटेड का मेगा डीलर मीट का आयोजन।

सु-कैम पावर सिस्टम्स लिमिटेड का मेगा डीलर मीट का आयोजन।

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। भारत में अग्रणी पावर सॉल्यूशन प्रदाता सु-कैम पावर सिस्टम्स लिमिटेड ने अपने अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर द कक्कड एंड कंपनी के सहयोग से वाराणसी में एक मेगा डीलर मीट का सफल आयोजन किया। इस डीलर मीट में क्षेत्र से आए 200 से अधिक व्यापारिक साझेदारों ने भाग लिया। यह आयोजन मजबूत साझेदारी को बढ़ावा देने और क्षेत्र में अपने पदचिह्न का विस्तार करने की सु-कैम की प्रतिबद्धता का प्रमाण बना। इस कार्यक्रम में सु-कैम की नवीनतम उत्पाद श्रृंखला और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर अशोक चौधरी सेल्स हेड इंडिया ने कहा कि “डीलर मीट हमारे सम्मानित भागीदारों और व्यापक डीलर नेटवर्क से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। इसने हमें अपने नवीनतम उत्पादों को प्रस्तुत करने और भविष्य की रणनीतिक योजनाओं पर चर्चा करने का मंच प्रदान किया। सु-कैम विश्वसनीय बिजली समाधानों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए वाराणसी और आस-पास के क्षेत्रों में अपने विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर द कक्कड एंड कम्पनी के प्रमुख डायरेक्टर राजीव कुमार, शिशिर कुमार, शितांशु जौहरी ने कहा कि हम वाराणसी में अधिकृत वितरक के रूप में सु-कैम पावर सिस्टम्स के साथ साझेदारी करके बेहद खुश हैं। डीलर मीट ने हमारे लिए नए अवसर खोले हैं और हमें विश्वास है कि सु-कैम के उत्कृष्ट उत्पादों के माध्यम से हम वाराणसी में ग्राहकों को बेहतरीन बिजली समाधान प्रदान करेंगे। इस अवसर पर सचिन सारस्वत (आरएसएम) और अन्य वरिष्ठ प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सु-कैम, नवीकरणीय ऊर्जा और टिकाऊ समाधानों में 37 वर्षों की विशेषज्ञता के साथ, देशभर में अपनी मजबूत उपस्थिति बनाए हुए है। कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से सु-कैम की अत्याधुनिक लिथियम बैटरियों और ऑन-ग्रिड सोलर प्रोडक्ट्स पर चर्चा की गई। इन उत्पादों ने न केवल ऊर्जा दक्षता बढ़ाने में योगदान दिया है, बल्कि ग्राहकों को दीर्घकालिक और किफायती समाधान भी उपलब्ध कराए हैं। कंपनी का उद्देश्य वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में लिथियम एवं ऑन-ग्रिड समाधानों को बढ़ावा देना है, ताकि ग्राहक आधुनिक और टिकाऊ ऊर्जा विकल्पों का लाभ उठा सकें। वाराणसी में आयोजित डीलर मीट का उद्देश्य डीलरों और वितरकों के साथ संबंधों को और मजबूत करना तथा बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिए नई ऊर्जा समाधानों पर चर्चा करना था। सु-कैम का विज़न नवीकरणीय ऊर्जा, ई-मोबिलिटी और सस्टेनेबल उत्पादों में अग्रणी रहकर आने वाली पीढ़ियों के लिए उज्जवल और हरित भविष्य का निर्माण करना है।