भगवान श्री गणेश जी का धूमधाम से किया गया विसर्जन।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। पांडेयपुर क्षेत्र के अशोक विहार कॉलोनी मे विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 11 दिवसीय गणेश उत्सव का आयोजन के अवसर पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन बहुत ही धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर आयोजक समिति के विनय श्रीवास्तव ने बताया कि विसर्जन में पूरे कॉलोनी के लोग शामिल हुए और गाजे बाजे के साथ नाचते गाते हुए जाकर विसर्जन किया गया इस दौरान रास्ते भर भक्तों मे प्रसाद का भी वितरण किया गया। विसर्जन कार्यक्रम में मुख्य रूप से सारनाथ मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष राम किशोर त्रिपाठी, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, शिवा, सिद्धार्थ, शुभम, सीमा, रानी, मिनी, गुड़िया, प्रिंसी, मुस्कान श्रीवास्तव, राजू सहित कॉलोनी निवासी सभी भक्तगण शामिल रहे।