Kashi ka News. अग्रवाल समाज के नेत्रदाता परिवारों का वाराणसी आई बैंक नें किया सम्मान

 अग्रवाल समाज के नेत्रदाता परिवारों का वाराणसी आई बैंक नें किया सम्मान

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। विगत 25 अगस्त से 8 सितम्बर के मध्य आयोजित किये जा गये 40वाँ राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के अन्तर्गत 31 अगस्त को श्री काशी अग्रवाल समाज के सहयोग से अग्रसेन इण्टर कालेज, मैदागिन में आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत अग्रवाल समाज के 18 नेत्रदाता परिवारो को अंगवस्त्र व प्रमाणपन्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष अग्रवाल ने कहा कि नेत्रदान एक समाजिक कार्य है जिसमें सबकी सहभागिता आवश्यक है। अतिविशिष्ट अतिथि प्रधानमंत्री डॉ रचना अग्रवाल ने कहा कि काशी अग्रवाल समाज द्वारा जिस प्रकार नेत्रदान को परिवार की परम्परा बनाया है वह अनुकरणीय है। कार्यक्रम में वाराणसी आई बैंक सोसाइटी के सचिव डॉ सुनील साह ने दृष्टिहीनता और नेत्रदान की आवश्यक्ता के सम्बन्ध में जनकारी दी। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत डॉ ऋषभ साह ने किया व संचालन दीपक अग्रवाल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार साह ने दिया। इस अवसर पर बृजेश माहेश्वरी, डॉ अर्चना साह, डॉ रुबी साह, डॉ श्रेया केशरी, डॉ अजय मौर्या, अभिलाष गुप्ता, अप्पु गोयल, नन्दलाल पटेल, विकास गर्ग और विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यगण उपस्थित थे। काशी अग्रवाल समाज के नेत्रदाता परिवार के नीरजा अग्रवाल, शशांक देवा, भूपेंद्र अग्रवाल, ध्रुव वर्धन साह, विकास गर्ग, उषा अग्रवाल को अंगवस्त्रम एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।