Kashi ka News. संयुक्त श्रीमाली महासभा द्वारा राज्य मंत्री का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन।

 संयुक्त श्रीमाली महासभा द्वारा राज्य मंत्री का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन।

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। संयुक्त श्रीमाली महासभा वाराणसी के जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार सैनी उर्फ बबलू के खोजवां स्थित आवास पर सोहनलाल श्रीमाली राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार (उपाध्यक्ष राज्य पिछड़ावर्ग आयोग) के आगमन पर माली समाज के पदाधिकारी ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर भव्य रूप से स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने कहा कि आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में पुनः पिछड़ों के सहयोग से भाजपा की योगी सरकार भारी बहुमत से बनेगी तथा सपा मुखिया अखिलेश यादव को एक फ्लाँप नेता बताते हुए कहा कि इनकी ही तरह पीडीए भी प्रदेश में बुरी तरह फ्लॉप हो चुकी है। राज्य मंत्री ने अपने माली समाज के नवयुवको को ज्यादा से ज्यादा संख्या में राजनीति क्षेत्र मे सहभागिता का आवाहन किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष बृजेशकुमार सैनी बबलू, जिला महामंत्री राजकुमार श्रीमाली, बीना सिंह सैनी, उषा सैनी, जानकी सैनी, रामाश्रय सैनी, संजय सैनी, सूरज सैनी, पवन सैनी, राजेश सैनी, अमन सैनी, आदर्श सैनी, धर्मेंद्र सैनी, सिद्धू सैनी, भारती सैनी आदि लोग मौजूद थे।