बाट माप मरम्मतकर्ता वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा नियंत्रक कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। वाराणसी बाट माप मरम्मतकर्ता वेलफेयर एसोसिएशन के वाराणसी मंडल के लाइसेंसी प्रतिनिधियों द्वारा मंगलवार को अपने हाथों में काला फीता बांधकर बाट माप विभाग की दमनकारी नीतियों का विरोध प्रदर्शन सहायक नियंत्रक वाराणसी के पांडेपुर स्थित कार्यालय पर किया गया। प्रदर्शन के दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील उपाध्याय ने बताया कि हमारे विभाग के नियंत्रक महोदय द्वारा बाट माप आदि उपकरणों के सत्यापन व्यवस्था को ऑनलाइन सत्यापन के तकनीकी माध्यम से निजीकरण किया जा रहा है जो की मात्र सरकार के अलावा अन्य किसी भी पक्ष के हित में नहीं है। नियंत्रक महोदय द्वारा तैयार कराया गया यह पोर्टल हम लाइसेंसीयों के फार्म के वजूद को ही समाप्त कर रहा है और साथ ही आम उपभोक्ताओं के संरक्षित हित को समाप्त करने वाला है। बाट माप विभाग की व्यवस्थाओं के तहत इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीनों में भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने के लिए कांटों के ड्यूल मोड एवं अधिकतम और न्यूनतम तौल क्षमताओं के परीक्षण को अनिवार्य व्यवस्था थी जिसे ऑनलाइन सत्यापन की व्यवस्था में शामिल न करके भ्रष्टाचार के रास्ते को खुली छूट दी जा रही है। उन्होने कहा कि नियंत्रक महोदय से संगठन यह मांग करता है कि प्रस्तावित पोर्टल में भ्रष्टाचार से संबंधित सभी बिंदुओं को पारदर्शी तरीके से नियंत्रित किया जाए। कम पढ़े लिखे लाइसेंसियों के जीविकोपार्जन हेतु ऑफलाइन सत्यापन की व्यवस्था को बंद ना किया जाए। व्यापारियों द्वारा स्वयं सत्यापन एवं मरम्मतकर्ताओं द्वारा सत्यापन के पोर्टल को अलग-अलग तैयार कराया जाए। प्रदेश अध्यक्ष सुनील उपाध्याय ने कहा कि जब तक हमारी यह मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं तब तक हम अपने कार्य के बहिष्कार को जारी रखेंगे। विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से ठाकुर प्रसाद मिश्रा, पंकज सिंह, बैजनाथ यादव, विजय केशरी, चंद्रशेखर सिंह, रिंकू दुबे, शैलेंद्र सिंह, दिनेश चंद्र मिश्रा, संतोष सिंह सहित बडी संख्या मे संगठन के सदस्यगण उपस्थित थे।