Kashi Ka News -- पूर्व गवर्नर पंडित एल के झा की 108 वीं जयंती

मैथिली समाज द्वारा पूर्व गवर्नर पंडित एल के झा की 108 वीं जयंती धूमधाम मनाई गई।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी, आज विश्वेश्वर गंज स्थित नागरिक प्रचारिणी सभा के सभागार में मैथिली समाज उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित महान अर्थशास्त्री रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर पंडित एल के झा (आई,सी,एस) की 108 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एव संस्था के प्रदेश अध्यक्ष निरशन कुमार झा ने कहा कि पंडित एल के झा रिजर्व बैंक के अबतक के महान अर्थशास्त्री हुए। अपने जीवन काल में भारत के लगभग सभी प्रधानमंत्री यो के आर्थिक सलाहकार रहे। सन 1964-66 तक पूर्व प्रधानमंत्री स्व, लाल बहादुर शास्त्री जी के मुख्य सचिव रहे, सन 1967 से 70 तक भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे, सन 1977-78 में पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के आर्थिक सलाहकार रहे,सन 1981-84 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के मुख्य सचिव रहे। हिंदी भाषा के लिए उनके दिल में अपार प्रेम हिलोरें मारता था, इसी का कारण था कि 2 अक्टूबर 1969 को गांधी जी के जन्म शताब्दी के अवसर पर भारतीय रूपये 2,5,10 और 100 को जारी कर इतिहास में पहली बार हिंदी में हस्ताक्षर कर राष्ट्र भाषा को जन-जन के मन में प्रतिष्ठित किया, स्व झा सही अर्थों में हिंदी के माथे की बिंदी थे।

इस अवसर पर खयात बैंककर्मियों पंजाब नेशनल बैंक के क्षेत्र प्रमुख राजेश कुमार और उत्कर्ष बैंक के सीईओ अश्विनी कुमार को पं0 एल के झा अर्थशास्त्री गौरव सम्मान आगामी विद्यापति महोत्सव में देने की भी घोषणा की गई।

कार्यक्रम का संचालन व संयोजन गौतम कुमार झा एडवोकेट ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आचार्य दिनेश चंद्र पांडेय, सुधीर चौधरी, डॉ जयशंकर जय,सभाजित शुक्ला, बृजेश चंद पांडे, अशोक तिवारी, वासुदेव सिंह वासु, विधु प्रकाश पाण्डेय आदि लोग शामिल थे।