Kashi Ka News - समाजसेवी बाबू राजेंद्र प्रसाद सर्राफ को श्रद्धांजलि

स्वर्ण व्यवसायियों ने समाजसेवी बाबू राजेंद्र प्रसाद सर्राफ को श्रद्धांजलि अर्पित की। 



ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी, विभिन्न धार्मिक सामाजिक एवं व्यवसायिक संस्थाओं के संरक्षक तथा प्रेरणास्रोत रहे समाजसेवियों का सदैव प्रोत्साहन करने वाले हैं सर्राफा बाजार की रीढ़ कहे जाने वाले में सदैव अग्रणी भूमिका के साथ भागीदारी करने वाले बाबू राजेंद्र प्रसाद सर्राफ जी का विगत दिनों देहावसान हो गया। ज्ञात हो कि प्रमुख समाजसेवी व सर्राफा व्यवसायी रवि सर्राफ उन्हीं के सुपुत्र हैं।

उक्त सन्दर्भ में सोमवार को अपरान्ह ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में सर्राफा व्यवसायी एवं कारीगर समाज की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित बंधुओं ने उनको स्मरण करते हुए अपने अपने भाव प्रकट किये। 
 शोक सभा के अन्त में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता प्रद्युम्न जी सर्राफ तथा संचालन किशोर कुमार सेठ ने किया।

स्वर्णकार समाज, उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ, वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन, श्री काशी सर्राफा मंडल, स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी, श्री काशी मराठी समाज, क्षत्रिय स्वर्णकार युवक समाज, काशी रजत कारीगर समिति द्वारा आयोजित संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि सभा के दौरान मुख्य रूप से प्रद्युम्न जी सर्राफ, विजय तिवारी, शैलेंद्र वर्मा, विष्णु दयाल, मानिक राव पाटिल, शशि शाह, सत्यनारायण सेठ, संतोष जी अग्रवाल, राजेश सेठ, कमल कुमार सिंह, शैलेश चंद्र वर्मा, ध्रुव जी सोनी,  किशोर कुमार सेठ, पंकज सर्राफ, मोहन जी अग्रवाल, संतोष पाटील, हरविंदर सिंह, राहुल सर्राफ, जीतराज सर्राफ, हनुमान शिंदे, गणेश कसेरा, राजकुमार कसेरा, जनार्दन वर्मा, श्याम जी सेठ, अमित सर्राफ, पवन मिश्रा, राहुल जायसवाल, सोनू सेठ, अविनाश सेठ सहित सैकड़ों उपस्थित लोगों ने शोकांजलि व्यक्त करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया।