Kashi Ka News - भारत जोड़ो यात्रा को मिला अपार जनसमर्थन, काशी हुई कांग्रेसमय

भारत जोड़ो यात्रा को मिला अपार जनसमर्थन, काशी हुई कांग्रेसमय।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 
वाराणसी, दिनांक 22 दिसम्बर को अपने स्नेहिल व उदार व्यक्तित्व की वजह से सिर्फ बनारस ही नही बल्कि पूरे पूर्वांचल में जनता के हृदय देश में अपनी विशेष छाप छोड़ने वाले व जनता के बेहद प्रिय कद्दावर कांग्रेस नेता व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रयागराज जोन के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व विधायक अजय राय के नेतृत्व में आज गौतम बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली तथा बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी के साथ ही साथ महान संत कबीर, रैदास व अज़ीम शायर नज़ीर बनारसी व महान शहनाई वादक तथा भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की नगरी में कांग्रेस की बहुप्रतीक्षित व बहु आदरणीय भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई । सर्व प्रथम यात्रा की शुरुआत सारनाथ स्थित महाबोधि मंदिर से कांग्रेस की परम्परा अनुसार झंडारोहण ततपश्चात राष्ट्र गीत व राष्ट्रगान व  प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत शुरू हुई । 

कांग्रेस द्वारा निकाली गई यह यात्रा सारनाथ से शुरू होकर पांडेयपुर होते हुए हुकुलगंज के रास्ते लहुराबीर पहुंची । यात्रा के लहुराबीर पहुंचने पर प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । पुनः लहुराबीर से प्रारम्भ होकर यात्रा मैदागिन पहुंची जहां राजीव चौक पर अजय राय ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपना शीष नवाया । पुनः मैदागिन से यात्रा ज्ञानवापी पहुंची जहां प्रांतीय अध्यक्ष  अजय राय ने बाबा श्री काशीविश्वनाथ जी का दर्शन - पूजन किया । ज्ञानवापी से पुनः यात्रा गोदौलिया चौराहे से होते हुए भदैनी के रास्ते अस्सी होते हुए लंका पहुंची, जहां लंका चौराहे पर स्थित महामना पण्डित मदनमोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । पुनः लंका से यात्रा अपने अंतिम पड़ाव अर्थात सीरगोवर्धन स्थित महान संत रैदासजी की जन्मस्थली, रैदास मंदिर पर संत रैदास के दर्शन - पूजन के पश्चात समाप्त हुई ।

सारनाथ से लगायत सीरगोवर्धन के बीच के इस लगभग बाइस किलोमीटर की दूरी में कुल लगभग पचास प्वाइंट्स पर काशी की जनता ने अपने जन नेता व प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय का पूरी गर्मजोशी के साथ फूल मालाओं तथा स्मृति चिह्नों तथा अंगवस्त्रम समर्पित कर स्वागत किया । कांग्रेस द्वारा निकाली गई आजकी इस भारत जोड़ो यात्रा की सबसे बड़ी खूबी यह थी कि इस यात्रा को काशी की जनता ने स्वतः स्फूर्त भाव व अपनत्व भरे भाव के साथ स्वागत किया । यात्रा के मार्ग में बीच - बीच मे महिलाओं, बच्चों ने गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया । इस बीच जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष द्वय ने यात्रा को भव्यता प्रदान करने के लिए चौराहों को तिरंगे से सजाया था तथा जगह जगह पार्टी द्वारा जो स्वागत प्वाइंट्स निर्धारित किये गए थे, वहां बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ढोल - नगाड़े तथा पुष्पों की बारिश कर यात्रा का स्वागत किया । 

यात्राक मार्ग में जगह - जगह वाराणसी व्यापार मंडल के लोगों ने , व्यापारी भाइयों ने अजयय राय को फूल मालाओं व  समृति चिह्न देकर सम्मानित किया । इसी तरह काशी के विद्वत समाज जिसमे सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व उदय प्रताप महाविद्यालय से बड़ी संख्या में आये शिक्षकों व विद्यार्थियों ने न सिर्फ यात्रा में शिरकत किया बल्कि अजय राय को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कांग्रेस की इस भारत जोड़ो यात्रा में कई स्वयंसेवी संगठनों ने भी बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया,जिसमे बुनकर तंज़ीम भी शामिल है। यात्रा के बीच - बीच मे कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने काशी की परंपरा के अनुरूप हर - हर महादेव तथा अजय राय जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद के गगनभेदी जय घोष के माध्यम से गुंजायमान कर दिया । यात्रा के सीरगोवर्धन पहुंचने पर संत रैदास का दर्शन पूजन करनेक उपरांत उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने उपस्थित आजकी इस भारत जोड़ो यात्रा में शामिल काशी कि महान जनता व सम्मानित कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं व उन सभी लोगों के प्रति अपना आभार प्रकट किया जिन लोगों ने इस भारत जोड़ो यात्रा को अपना भरपूर स्नेह व मान दिया। उन्होंने कहा कि - मैं आप द्वारा दिये गए इस अपनत्व भरे स्नेह व मान को ताउम्र अपनी पूँजी समझकर अपने हृदय व मानस में रखूंगा । यह आपका हक है और यही मेरी कमाई गयी पूंजी है ।