Kashi Ka News - माता महालक्ष्मी की वार्षिक अन्नकूट महोत्सव संपन्न

 माता महालक्ष्मी की वार्षिक अन्नकूट महोत्सव संपन्न।

ब्युरो आनन्द सिंह अन्ना
वाराणसी, दिनांक 16 दिसम्बर शुक्रवार कृषण पक्ष अष्टमी तिथि को लक्सा क्षेत्र के लक्ष्मी कुंड सिथत प्राचीन त्रिशक्ति पीठ महालक्ष्मी मंदिर में मां लक्ष्मी का भव्य श्रृंगार एव अन्नकूट महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।

प्रातः काल पुजारी पंडित शिव प्रसाद पाण्डेय द्वारा माता महालक्ष्मी, महासरस्वती, महाकाली के विग्रहों को पंचामृत स्नान कराकर नूतन वस्त्र, आभूषण एवं मालाओं से सुसज्जित कर विभिन्न प्रकार के मिष्ठान व छप्पन भोग लगा मां की भव्य महाआरती की गई।

इस अवसर पर मंदिर परिसर को विद्युत झालरों फूल-मालाओं से भव्य सजावट किया, सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत लोक गायक अमलेश शुक्ला, लोक गायिका स्नेहा अवस्थी के भक्तिमय भजनों के प्रस्तुति से भक्तगण झूम उठे। वहीं महाकाल डमरू दल द्वारा डमरू ध्वनि से मां का दरबार गुंजायमान हो उठा, रात्रि पर्यंत माता की दर्शन को भक्तों का तांता लगा रहा।