Kashi Ka News - श्री महामध्यमेंश्वर महादेव जी का वार्षिक अन्नकूट महोत्सव

श्री महामध्यमेंश्वर महादेव जी का वार्षिक अन्नकूट महोत्सव संपन्न हुआ।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी, दिनांक 25 दिसंबर दिन रविवार को काशी खंडोकत अति प्राचीन श्री महा मध्यमेंश्वर महादेव जी का वार्षिक श्रृंगार, एवं अन्नकूट महोत्सव भव्य रूप से संपन्न हुआ।

प्रति वर्ष 25 दिसंबर के दिन काशी खंडोकत स्वयंभू शिवलिंग बाबा श्री महामध्यमेंश्वर महादेव जी का क्षेत्रीय भक्तजनों द्वारा श्रृंगार एवं अन्नकूट महोत्सव किया जाता रहा है।इस अवसर पर मंदिर तथा मंदिर परिसर को विद्युत झालरों, फूल-मालाओं से सजावट किया गया, मंदिर के पुजारी भैयालाल सेठ स्वयंम बाबा का मालाओं से श्रृंगार किया कर विभिन्न प्रकार के  मिष्ठान्नों के भोग लगाएं तथा रात्रि में महाआरती किया।

बाबा महामध्यमेश्वर महादेव के दर्शन के लिए अर्धरात्रि तक भक्तजनों का आना लगा रहा,भक्तों में प्रसाद वितरण किया जाता रहा।

काशी नगरी के प्रसिद्ध स्वयंभू शिवलिंगों में एक, काशी खंडोकत श्री महामध्यमेंश्वर महादेव जी का प्राचीन मंदिर दारानगर के पास मधयमेश्वर मुहल्ले में सिथत है। किंवदंती के अनुसार बाबा महामध्यमेश्वर महादेव के निरंतर दर्शन करने से योग की प्राप्ति होती है, गुरू गोरक्षनाथ जी को हठयोग की सिद्धि बाबा ने ही प्रदान की थी, बाबा के महात्म्य के अनेकानेक किस्से-कहानियां जनमानस में व्याप्त है।

अन्नकूट महोत्सव के अवसर पर द्वारका यादव, कमलेश चौबे, शीतला प्रसाद यादव, भईया लाल सेठ, शिवाजी यादव, कृष्णा, धन्नू यादव, आनन्द कुमार सिंह अन्ना, मुन्ना यादव, पप्पू सिंह, प्रवीण चौबे, राधेश्याम यादव, संदीप यादव,संजय शर्मा, बबलू यादव, पिंटू, राजेंद्र यादव, पप्पू यादव सहित सैकड़ों भक्तगणों ने दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।