Kashi Ka News - असहायों को कम्बल वितरण कर जन्मदिन मनाया।
को
लिंक पाएं
Facebook
X
Pinterest
ईमेल
दूसरे ऐप
असहायों को कम्बल वितरण कर जन्मदिन मनाया।
ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। महामना अपार्टमेंट निवासी नौ वर्षीय जागृति पाण्डेय एव स्पर्श मिश्रा (10) ने अपने जन्मदिन पर असहायों, जरूरत मंदो में कम्बल वितरण कर जन्म दिन मनाया। लगभग पचास जरूरत मंदो को शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर कम्बल बाटा।
ज्ञातव्य हो कि जागृति पाण्डेय विगत तीन वर्षों से अपने जन्मदिन के लिए इकट्ठा किये गोलक के रूपये से कम्बल का वितरण करती है।
ऐसा सेवा कर जागृति को अपार सुख का अनुभूति होती है, इस कार्य में उनके भाई स्पर्श मिश्रा का पूरा सहयोग रहता है ।