Kashi Ka News - बाबा श्री दंडपाडि भैरव जी का वार्षिक अन्नकूट महोत्सव

बाबा श्री दंडपाडि भैरव जी का वार्षिक अन्नकूट महोत्सव संपन्न।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी, दिनांक 25 दिसंबर दिन रविवार को काशी के काल भैरव क्षेत्र में स्थित प्राचीन बाबा श्री दंडपाडि भैरव जी का वार्षिक अन्नकूट महोत्सव भव्य रूप से संपन्न हुआ।

बाबा श्री दंडपाडि भैरव जी के मंदिर परिसर को रंग-रोशन कर, मंदिर तथा गलियों को विद्युत झालरों से गुब्बारों एव मालाओं आदि से भव्य तरीके से सजावट किया गया था, पुजारी त्रिभुवन पांडे द्वारा बाबा के प्रतिमा को फूल-मालाओं से भव्य श्रृंगार किये गये, विभिन्न प्रकार के मिष्ठान्नो, फलों एव शराब आदि के भोग लगाकर महाआरती किया गया, इस अवसर पर मंदिर परिसर में  विराजमान श्री महाकालेश्वर महादेव एव पांचों पांडव महादेव का भी भव्य श्रृंगार किया गया।

शास्त्रों में वर्णित है कि बाबा श्री दंडपाडि भैरव जी ही काशी के दंडाधिकारी है जो अपने साथ दस  हजार सैनिकों को लेकर काशी नगरी में शिवभक्तों की रक्षा के लिए भ्रमण किया करते हैं, काशी में शिवभक्तों को पीड़ा पहुंचाने वाले को दंडित करते हैं एव शिव भक्तों की रक्षा करते हैं।

आज सांयकाल से ही बाबा के दर्शन-पुजन के लिए भक्तजनों, दर्शनार्थीयो का तांता लगा रहा जो अर्धरात्रि तक निरंतर चलता रहा, इस अवसर पर दर्शनार्थियों में प्रसाद के रुप में मीठी बुंदीया का वितरण किया जा रहा था।