Kashi Ka News - अजय राय ने मिडिया से भारत जोडो यात्रा का अनुभव किया साझा‌

अजय राय ने मिडिया से भारत जोडो यात्रा का अनुभव किया साझा‌।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी, लहुराबीर स्थित आवास पर प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय द्वारा पत्रकारवार्ता की गयी, जिसमें अपने ग्यारह दिन के भारत जोडो यात्रा के अनुभव को मिडिया साझा किया।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि 11 दिसम्बर को प्रयागराज में संगम स्नान तथा मनकामेश्वर महादेव मंदिर में रूद्राभिषेक कर यात्रा आरंभ हुआ, तत्पश्चात प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तान पुर, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, चन्दौली, गाजीपुर होते हुए 22 दिसम्बर को वाराणसी में ऐतिहासिक व अभूतपूर्व तरीके से संपन्न हुई। आगे कहा कि आदरणीय राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोडो यात्रा को ऐतिहासिक सफलता मिल रही है, जो राष्ट्रीय एकता, अखंडता शांति,सदभाव तथा भाईचारा का प्रतीक है, कांग्रेस शीर्ष के आह्वान पर हम सभी कांग्रेस जनों ने जो प्रादेशिक  भारत जोडो यात्रा हाल में संपन्न किया है, यात्रा को प्रत्येक जनपदों में बच्चे, बूढ़े, नौजवान, छात्र, महिलाएं तथा बहन-बेटियों का अपार स्नेह व समर्थन से जनता में नफरत, अशांति फैलाने वाले घबराहट में है,भाजपा के धरम-जाति के नाम पर लडाने वाली नितियों से जनता जब चुकी है,लोग अब जागृत हो रहे एव भारत जोडो यात्रा से जुड़कर अपनी पीड़ा साझा कर रहे हैं, जनमानस को विश्वास होने लगा है कि देश, प्रदेश का विकास कांग्रेस ही कर सकती है। हमने बारह जनपदों में यात्रा किया प्रत्येक जनपदों में रात्रि प्रवास किया, किसी दिन 20-30 किलोमीटर तो किसी दिन 18-20 किलोमीटर की यह यात्रा 12 दिनों तक लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं को जाना, सहयात्रियों के जोश व उत्साह के साथ कदम मिलाकर चलने से 12 दिन कैसे बिना पता ही नहीं चला।

यात्रा के दौरान ही 15 दिसम्बर को मेरे बड़े भाई अवधेश राय हत्याकांड में गैंगस्टर एक्ट के तहत कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी को दस साल की सजा के साथ एमपी-एमएलए कोर्ट ने पांच लाख का जुर्माना भी लगाया,इस मुकदमे में मेरी गवाही पर यह फैसला आने से हम सबका आत्मविश्वास, आत्मबल और बढ़ा,हम न्यायपालिका तथा न्यायाधीश महोदय को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने यह फैसला दिया,यह फैसला समाज में एक मिशाल के रूप में याद किया जाएगा कि सत्य की राह पर डटकर लड़ने वाले हमेशा विजयी होते हैं।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अजय राय ने कहा कि - भारत जोड़ो यात्रा इसलिये जरूरी है क्योंकि इससे पहले हमारे गणतंत्र ,संविधान व संवैधानिक संस्थानों व मूल्यों पर कभी उतना नृशंष हमला नहीं हुआ, जितना कि पिछले कुछ समय से हो रहा है । आज न्यायपालिका, चुनाव आयोग, रिजर्व बैंक तथा देश कीसंसद को हाईजैक कर उसके संवैधानिक स्वायत्तता को नष्ट करने कुचक्र वर्तमान सत्ताधीश द्वारा किया जा रहा है । यह एक बेहद ख़तरनाक स्थिति है देश के लिए । इससे पहले कभी नफरत, विघटन और बहिष्करण के भाव देश पर उस तरह से नहीं लादे गए जिस तरह से इन दिनों लादे जा रहे हैं। इससे पहले कभी हम पर उस तरह से निगाहें नहीं रखी गईं और हमें उस स्तर के प्रचार और दुष्प्रचार का सामना नहीं करना पड़ा, जितना कि अब करना पड़ रहा है,इससे पहले देश ने कभी ऐसी निष्ठुर सरकार नहीं देखी जिसे अर्थव्यवस्था के बर्बाद होने और लोगों के हालात की कोई परवाह ही नहीं है और जो केवल अपने कुछ चंद उद्योगपति मित्रो की सेवा में लगी हुई है । यह आदरणीय राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों का जनता से सीधे सम्पर्क ,संवाद तथा देश को जानने - समझने और समझाने का प्रभावशाली जीवंत व सतत् सशक्त माध्यम भी है, देश में पिछले 45 सालों में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी है, पढ़े-लिखे नौजवान रोज़गार की तलाश में भटक रहे हैं, निराशा की गिरफ़्त में हैं,नौकरियां लगातार खत्म की जा रही हैं, कांग्रेस के सुराज में देश को आगे बढ़ाने के लिए जो सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, मिल कारखाने तथा नवरत्न कम्पनियां खड़ी की गईं थी, आज उन सार्वजनिक उपक्रमों को मोदी सरकार कौड़ियों के भाव मे बेच रही है,हमारा कर्तव्य है और आज समय की मांग भी है कि हम अपने युवाओं की रीढ़ मज़बूत करें, उन्हें सकारात्मकता की तरफ लेकर जाएं, यही यात्रा की प्राथमिकता है भारत जोड़ो यात्रा का मकसद भी यही है कि हम बच्चे, बूढ़े, नौजवान, महिलाएं, मजदूर, गरीब, किसान और आदिवासियों सबकी बात सुन सकें, उनकी समस्याओं का समाधान निकाल सकें,हम सफल भी हो रहें हैं, युवा खुल कर हमसे बात कर रहे हैं, साथ चल रहे हैं, मुझे उम्मीद है हम सब मिलकर अपने भारत को जोड़ेंगे भी और आगे भी बढ़ाएंगे तथा नफरत रूपी भाजपा सरकार को विदा करेंगे।

अंत मे अजय राय ने कहा कि - हम अपने उन सभी पत्रकार साथियों के प्रति भी हृदय की गहराइयों से सादर आभार प्रकट करते हैं जो वर्तमान सत्ता प्रतिष्ठानों के जनविरोधी नीतियों का ख़िलाफ़त करते हुए हमारे साथ इस यात्रा में कदम से कदम मिलाकर लगातार चले तथा हमे पूरा कवरेज दिया ।  

पत्रकारवार्ता में प्रदेश प्रांतीय पूर्व विधायक अध्यक्ष अजय राय, सतीश चौबे, प्रजानाथ शर्मा, अनिल श्रीवास्तव, राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, श्रीप्रकाश सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, ओम प्रकाश ओझा, चंचल शर्मा, रोहित दूबे, राजीव राम, विकास सिंह, डॉ नृपेन्द्र नारायण सिंह आदि थे।