Kashi Ka News - भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से कांग्रेस दे रही प्रेम, सद्भाव, सौहार्द्र और देश की अखण्डता का संदेश

भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से कांग्रेस दे रही प्रेम, सद्भाव, सौहार्द्र और देश की अखण्डता का संदेश।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी, प्रयागराज प्रांत के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों में यह प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा पूर्व विधायक, जननेता तथा प्रयागराज प्रांत के अध्यक्ष अजय राय के कुशल नेतृत्व में पिछले ग्यारह दिसम्बर से लगातार विभिन्न जिलों में निकाली जा रही है । इसी क्रम में आगामी 22 दिसम्बर को प्रयागराज प्रांत की अंतिम यात्रा वाराणसी में आयोजित है । वाराणसी जिसे की देश की राजनैतिक ,सांस्कृतिक व धार्मिक राजधानी भी कहा जाता है, में इस भारत जोड़ो यात्रा को अभूतपूर्व व ऐतिहासिक बनाने के लिए आज वाराणसी जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी तथा वाराणसी के वरिष्ठ कांग्रेसजनों की उपस्थिति में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल श्रीवास्तव के सिगरा स्थित आवास पर एक पत्रकारवार्ता आयोजित हुई । 


पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि 21 दिसम्बर की शाम को गाजीपुर से वाराणसी आ रही यात्रा के अभूतपूर्व स्वागत व पुनः 22 दिसम्बर को सारनाथ से यात्रा के ऐतिहासिक शुरुआत किया जाएगा, जिसमे अभूतपूर्व संख्या होगी । काशी जोकि महात्मा गौतम बुद्ध, महान संत कबीर, अज़ीम शायर नज़ीर बनारसी के साथ ही साथ ही महान संत कबीर, रैदास, उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की सरज़मी रही है,के माध्यम से पूरे भारत को एकता का, प्रेम का, सद्भाव का संदेश देंगे । पूर्व सांसद ने कहा कि - बनारस में होने जा रही इस भारत जोड़ो यात्रा पर न सिर्फ बनारस की जनता बल्कि पूरे भारत की नजर होगी, अतः पूरे यात्रा के मार्ग को सुव्यवस्थित कर तिरंगे से सजाया जाएगा व यात्रा के मार्ग में आने वाले सभी चौराहों व हमारे महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनके प्रति अपनी विनम्र कृतज्ञता अर्पित की जाएगी । पूर्व सासंद डॉ राजेश मिश्रा ने वाराणसी जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी को इस संदर्भ में एक विस्तृत रोड मैप बनाने को कहा ताकि इस यात्रा में हर वह   व्यक्ति शामिल हो, जो आजके इस नफ़रती व दम घोटने वाले माहौल से ऊब चुका है । उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सिर्फ कांग्रेस की या किसी दल की  यात्रा नही है, बल्कि यह हर उस व्यक्ति की यात्रा है जो देश से प्यार करता है तथा जिसे आजके इस नफ़रती माहौल से ऊबन हो चुकी है । हमे इस यात्रा में उन सभी लोगों को जोड़ना है जो भारत को बचाना चाहते हैं, इसके बहुभाषी व बहुलतावादी सोच को बचना चाहते हैं ,तभी हमारा यह भारत जोड़ो मिशन कामयाब होगा । इसी क्रम में पूरे यात्रा के रुट को निर्धारित करते हुए  लगभग 20 से 25 प्वांइट निर्धारित किये गए हैं । इन सभी प्वांइट्स को पदाधिकारियों के निर्देशन में दिया गया, जहां वे फूल मालाओं व ढोल नगाड़े के साथ अपने समर्थकों के साथ यात्रा का स्वागत करेंगे । बनारस में सारनाथ से यात्रा की शुरुआत व महान संत रैदास की पवित्र जन्मस्थली सीर गोवर्धन में यात्रा के समापन के पीछे हमारा मकसद पूरे देश को एकता, अखंडता, प्रेम, सद्भाव का संदेश देना । इसी क्रम में उन्होंने कहा कि -  वाराणसी के सभी ब्लॉकों व न्यायपंचायतों से बड़ी संख्या में युवाओं, किसान भाइयों, व्यापारी भाइयों, महिलाओं तथा अलग - अलग क्षेत्रों से आने वाले लोगों को भी इस यात्रा में शामिल होने की जिम्मेदारी ब्लॉक व न्यायपंचायत अध्यक्षों को दी गयी है । शहर के अंतर्गत  विधानसभा व वार्डवार अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गयी है ,ताकि वे अपने जनबल के साथ यात्रा में शामिल हों । बाइस दिसंबर को बनारस में होने वाली भारत जोड़ो यात्रा का आमंत्रण दिल्ली से लगायत उत्तर प्रदेश के शीर्ष कांग्रेस नेताओं को भेजा गया है, अतः इस यात्रा में कई वरिष्ठ केंद्रीय पदाधिकारियों के भी आने की पूरी सम्भावना है।  पत्रकारवार्ता मे प्रमुख रूप से पूर्व सासंद डॉ राजेश मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीश चौबे, अनिल श्रीवास्तव, प्रजानाथ शर्मा, प्रोफेसर सतीश राय, हाजी रईस अहमद, डॉ अरविंद किशोर राय, जे पी तिवारी, अशोक पांडेय, मणीन्द्र मिश्रा, संजीव सिंह, वैभव त्रिपाठी, देवेंद्र प्रताप सिंह , विजय उपाध्याय, डॉ नृपेन्द्र नारायण सिंह समेत कई गणमान्य नेता उपस्थित थे।