Kashi Ka News - मर्कजी बुनकर पंचायत चौदहों के नये सरदार बनाये गये मोहम्मद असलम अंसारी

मर्कजी बुनकर पंचायत चौदहों के नये सरदार मोहम्मद असलम अंसारी बनाये गये।

ब्युरो आनन्द सिंह अन्ना

वाराणसी, जैतपुरा क्षेत्र के कच्ची बाग स्थित एक आवास पर मर्कजी बुनकर पंचायत चौदहों कमेटी के सदस्यों द्वारा एक बैठक बुलाई गई। जिसमें पूर्व सरदार मकबूल हसन अशरफी 2008 में मर्कजी बुनकर पंचायत चौदहों के सरदार बने थे, जिन्होंने तेरह वर्ष तक सरदार पद पर रहते हुए अपना कार्यभार बाखूबी ढंग से निभाया था। सरदार मकबूल हसन अशरफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिनकी बीमारी के चलते दिनांक 22 दिसम्बर 2021 को निधन हो गया था। इनके निधन के बाद मर्कजी बुनकर पंचायत चौदहों कमेटी की लगातार कई बैठकें नये सरदार की चयन के लिए की गई।अंततोगत्वा दिनांक 15 दिसम्बर 2022 को मर्कजी बुनकर पंचायत चौदहों कमेटी के सदस्यों द्वारा नये सरदार के रूप में कार्यवाहक सरदार मोहम्मद असलम अंसारी को मर्कजी बुनकर पंचायत चौदहों का सरदार सभी के सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। 

बैठक में मर्कजी बुनकर पंचायत चौदहों कमेटी द्वारा नवनियुक्त सरदार मोहम्मद असलम अंसारी का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित कर सभी ने मुबारकबाद दिया।

बैठक का संचालन इम्तियाज अहमद एव धन्यवाद ज्ञापन वकील अहमद ने किया।

बैठक में प्रमुख रूप से सर्वश्री इमामे बनारस मौलाना जिउर्रहमान, सरदार हाजी अफिजुल्लाह, हाजी अब्दुल आहत, सरदार एकलाख अंसारी, वकील अहमद, हाजी अनवार अहमद अंसारी, हाजी राफियउद्दीन, गुलाब हसन, इम्तियाज अहमद, हाजी अहमद, सरदार हाजी नेहालुद्दीन, जैहरुद्दीन, अनिशुराहमन, सेराजुद्दीन, कैंसर अमीन, मोहम्मद सलीम, यासिन जेब, परवेज भाई, अमीनुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।