Kashi Ka News अमर शहीद सेवा समिति द्वारा मनाई गई नेताजी की जयंती।

अमर शहीद सेवा समिति द्वारा मनाई गई नेताजी की जयंती।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 
वाराणसी, दिनांक 23 जनवरी सोमवार को सिगरा सिथत आजाद हिन्द पार्क में अमर शहीद सेवा समिति द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई।

उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रो0 चूड़ामणि गोपाल ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस नौजवानों के प्रेरणा स्रोत रहे,वे राष्ट्रीय एकता के प्रतीक थे, अंग्रेजों के अंदर नेताजी का जबरदस्त खौफ था, आजाद हिन्द फौज के नायक शेर ए हिंद सुभाष चन्द्र बोस स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे योद्धा थे जो सभी मोर्चों पर सफल रहे, नेताजी जी के अन्दर विलक्षण प्रतिभा थी आजाद हिन्द फौज की स्थापना एवं संचालन करना तथा सभी को साथ लेकर चलना औरों की बस की बात नहीं थी,अगर आज नेताजी होते तो शायद जातिवाद, क्षेत्रवाद, आतंकवाद,भाषावाद की समस्या ही पैदा नहीं होती।

विशिष्ट अतिथि प्रो0 कमलनयन द्विवेदी ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस देश ही नहीं संस्कृति के भी रक्षक थे, उन्होंने कभी प्रतिद्वंद्विता की भावना नहीं रखी, ना ही किसी की आलोचना की।  संस्था के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने कहा कि अगर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आज होते तो देश में क्षेत्रवाद,जातिवाद, धार्मिकता, राष्ट्रीय एकता व अखंडता को कमजोर करने वाली संविधान में धारा 370-371 जैसी देशद्रोही धाराएं कदापि नहीं थोपे जाती।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष कुमार अग्रवाल ( श्री हरे कृष्ण ज्वेलर्स) एव संचालन सुधांशु चंद्र पांडेय व एल पी सिंह ने किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्वश्री प्रो0 राम मोहन पाठक, डॉ शिव सुन्दर गांगुली, प्रो0 सुधाकर मिश्र, संतोष कुमार सिंह, अमोद कुमार अग्रवाल, निशा यादव, ऋचा अग्रवाल, चयन भट्टाचार्य, कानू मुखर्जी, प्रभात त्रिपाठी, अनुज कुमार दीक्षित, विनोद कुमार त्रिपाठी, सुनील पटेल, अंशुमान देव त्रिपाठी, शशि अग्रहरी, प्रमोद मिश्र, सुरेश पांडे, सत्यप्रकाश पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।