Kashi Ka News श्रीराम पी जी कालेज मे धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी पर्व समारोह

श्रीराम पी जी कालेज मे धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी पर्व समारोह।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी, श्रीराम पी जी कालेज ऑफ़ कॉमर्स एंड एजुकेशन के पैगम्बरपुर पंचक्रोशी सिथत प्रांगण में 74वां गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी पर्व पर महाविद्यालय में सांस्कृतिक एवं रंगारंग समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर योगेंद्र कुमार सिंह पूर्व कुलपति जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया, एवं विशिष्ट अतिथि राघवेंद्र कुमार  महाप्रबंधक जलकल विभाग, वाराणसी द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्र गान से किया गया, तत्पश्चात अतिथीगण एवं महाविद्यालय प्रबंधक महेंद्र लाल जायसवाल ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर विधिवत पूजन किया।

समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले, रंगोली, मेहंदी, खेल-कूद तथा वार्षिक एवं सेमेस्टर की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, महाविद्यालय के प्रबंधक, सचिव महेंद्र लाल जायसवाल तथा प्राचार्य डॉo अनिल कुमार सिंह द्वारा उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। 

समारोह में प्रमुख रूप से वाराणसी के कई अधिकारीगण एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। 

समारोह को भव्य रूप से संपन्न कराने में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक जायसवाल, कार्यालय अधीक्षक किशन कुमार सिंह, पुस्तकालय अधीक्षक संजय कुमार तथा महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शिक्षकगणो ने पुरे मनोयोग से सहयोग किया गया।  

कार्यक्रम का संचालन डॉo वीरेंद्र कुमार गुप्ता एवं श्रीमती संध्या मौर्या द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्वश्री प्रदीप जायसवाल, पारसनाथ जायसवाल, दिव्यांश जायसवाल, अनिल जायसवाल, विनय जायसवाल, मीरा सेठ, राजु सेठ, रवि जायसवाल, डॉ राजेश जायसवाल, मनीष जायसवाल, बिष्णु जायसवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।