Kashi Ka News रोटरी गंगा द्वारा गणतंत्र दिवस पर बच्चों में दैनिक उपयोग की सामग्री का वितरण

रोटरी गंगा द्वारा गणतंत्र दिवस पर बच्चों में दैनिक उपयोग की सामग्री का वितरण।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी, रामापुरा, नई बस्ती स्थित मातृ मंदिर कन्या गुरुकुल स्कूल के प्रांगण में रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वारा 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह को ध्वजारोहण एवं स्कूल के बच्चों में दैनिक उपयोग की सामग्रीयों का वितरण कर धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत, भजन व स्वागत गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। रोटरी अध्यक्ष धर्मेंद्र गोयल द्वारा अतिथीयों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

समारोह की मुख्य अतिथि असि० गवर्नर रत्ना बागची ने कहा कि "रोटरी क्लब वाराणसी गंगा रोटरी के उद्देश्यों के लिए सदैव समर्पित रहा है, आज बच्चों को दैनिक उपयोग की सामग्री वितरण किया है, मैं बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं देती हुं।"

समारोह का संचालन करते हुए पूर्व असिस्टेंट गवर्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि आज यहां गुरुकुल में बच्चों के बीच आकर विभिन्न सामग्रियों का वितरण करके अत्यधिक खुशी हो रही है, रोटरी गंगा ने स्कूल को गोद लिया हुआ है और इस विद्यालय में लगातार अपना सेवा कार्य करते रहेंगे।

उक्त अवसर पर बच्चों को तेल- साबुन, पेस्ट-ब्रश, कुरकुरे, विभिन्न चॉकलेटे, बिस्किट, टॉफी, कलर पेंसिल, रसगुल्ला, गुड़ आदि सामग्री का वितरण किया गया।

समारोह में मुख्य रूप से सर्वश्री दीपक अग्रवाल, धर्मेंद्र गोयल, सुजीत केसरी, दीपक माली, मनोज केसरी, बबूलू सेठ, मनीष चौधरी, अशोक अरोड़ा, राघवेंद्र रस्तोगी, शिवकुमार आदि रहे।