Kashi ka News प्रजापति (कुं) हितकारिणी सभा चुनाव को लेकर सदस्यों को मिली जान से मारने धमकी

प्रजापति (कुं) हितकारिणी सभा चुनाव को लेकर सदस्यों को मिली जान से मारने धमकी।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी, प्रजापति (कुं) हितकारिणी सभा के चुनाव हेतु श्रीमान सहायक निबंधक, वाराणसी के आदेश दिनांक 27/01/2023 व माननीय जिलाधिकारी वाराणसी महोदय के अनुमोदन दिनांक 11/01/2023 के अनुपालन में जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री घासीराम प्रजापति को चुनाव अधिकारी नामित करते हुए संस्था का प्रबंध समिति का चुनाव कराए जाने का आदेश जारी हुआ था, जिसके क्रियान्वयन हेतु संस्था के संविधान के अनुसार संस्था के संरक्षक मंडल को चुनाव कराने के अधिकार के अनुसार संरक्षक मंडल ने अपने निर्णय के अनुसार दिनांक 26 /02 /2023 को संस्था परिसर प्रजापति (कुं) हितकारिणी सभा  सी. 20/4 प्रजापति बाग़,  नई पोखरी वाराणसी में आम सभा की बैठक बुलाने का निर्णय लिया, जिसके अनुसार संस्था परिसर पर सूचना एवं आम सभा का सावर्जनिक पोस्टर लगाने का कार्य दिनांक 17/02/2023 को थाना इलाका संबंधित चौकी लल्लापुरा कमिश्नरेट वाराणसी को सूचित कर, आम सभा का पोस्टर व श्रीमान सहायक निबंधक, वाराणसी के आदेश दिनांक 27/01/2023 आदेश की कॉपी संस्था के मुख्य गेट व सूचना पट पर चस्पा कर दिया था और आम सभा की बैठक की सूचना अखबार के माध्यम से प्रकाशित भी कर दिया गया था, परंतु दिनांक 17/02/2023 को रात्रि लगभग 7:30 बजे रतन प्रजापति पुत्र स्व.मोतीलाल निवासी कोहराना लल्लापुरा, वाराणसी, राजेश प्रजापति पुत्र स्व. शीतल प्रजापति निवासी लल्लापुरा, चंद्रमा प्रजापति पुत्र स्व. मोतीलाल निवासी सोनियां, राजेश प्रजापति पुत्र खदेरू राम निवासी नई पोखरी एवं हार्दिक प्रजापति पुत्र रतन प्रजापति निवासी कोहराना लल्लापुरा, और कुछ अन्य लोग एक राय होकर संस्था पर लगी सूचना व पोस्टर फाड़ कर फेंक दिए और मेन गेट पर ताला बंद कर दिया और ऊंची आवाज में सार्वजनिक तौर पर गाली देते हुए कहा कि "देखते हैं कौन चुनाव कराने यहां आता है जो आएगा उसका मारपीट कर हाथ पैर तोड़ देंगे और जान से हाथ भी धोना पड़ेगा"।  

उपरोक्त अवांछनीय तत्व बिना किसी अधिकार के संस्था के चुनाव में हस्तक्षेप ना कर सके एवं अवांछनीय तत्वों रतन प्रजापति, राजेश प्रजापति, चंद्रमा प्रजापति, राजेश प्रजापति एवं हार्दिक प्रजापति के खिलाफ एफ.आई.आर. लिखकर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गयी, थानाध्यक्ष द्वारा आश्वस्त किया गया कि आपका चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जायेगा कह कर थाने से भेज दिया गया। 

पत्रक को गुलाब प्रसाद संरक्षक ने सौंपा और साथ में संरक्षक जगदीश प्रसाद, भोलानाथ, विनय प्रजापति, कृपाशंकर प्रजापति, त्रिभुवन नाथ प्रजापति, दिनेश प्रजापति, शोभनाथ प्रजापति, संजय प्रजापति, सोनी चक्रवाल, शिवशंकर प्रजापति, गोविन्द प्रजापति, सुनील प्रजापति और मनोज चक्रवाल मौजूद रहें।