Kashi ka News लायंस क्लब वाराणसी गंगा के अध्यक्ष बने संजय गुप्ता

लायंस क्लब वाराणसी गंगा के अध्यक्ष बने संजय गुप्ता।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी, लायंस क्लब वाराणसी गंगा का 23-24 का चुनाव सर्वसम्मति से लायन डॉक्टर अशोक सिंह एवं लायन दीपक अग्रवाल चुनाव अधिकारी की देखरेख में विधिवत संपन्न हुआ, उक्त अवसर पर लायंस क्लब वाराणसी गंगा के सभी सदस्यों ने चुनाव के लिए अपने अपने विचार प्रस्तुत किए , चुनाव में 2 प्रत्याशियों रहे, जिसमें एक रविंद्र सेठ दूसरे संजय गुप्ता जी प्रत्याशी रहे, सभी का विचार जानने के बाद लायन रविंद्र सेठ जी द्वारा लायन संजय गुप्ता जी के पक्ष में अपना नाम वापस लिया एवं लायन संजय गुप्ता जी का नाम प्रस्तावित किया और सभी ने सर्वसम्मति से उन्हें 23-24 का अध्यक्ष निर्वाचित किया, सभी ने फूल माला, बुके, दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। 

उक्त अवसर पर  लायन संजय गुप्ता, अध्यक्ष निर्वाचित ने संबोधित करते हुए कहा कि लायंस क्लब वाराणसी गंगा 45 वर्ष पुराना क्लब है, और मुझे इस क्लब का अध्यक्ष बनकर नाज हो रहा है, क्लब ने विगत वर्षों में 100 से ज्यादा सेवा कार्य संपन्न किए हैं, मेरा यह फर्ज होगा क्लब के स्थाई सेवा कार्यक्रम जैसे खिचड़ी वितरण प्रत्येक सप्ताह, स्वास्थ सेवा कार्य, दीन दुखियों की सेवा, कंबल वितरण, अलाव जलाना, प्राथमिक विद्यालय में खिलौना लाइब्रेरी की स्थापना, साहचर्य हेतु क्लब के सदस्यों को अन्यत्र स्थान पर ले जाकर पारिबारिक वातावरण उत्पन्न करना, सभी को एकजुट कर बांधे रखना, यह सभी कार्य में प्रमुखता के तौर पर करूंगा, साल में 125 से ज्यादा सेवा कार्य करने का वचन देता हूं, क्लब की सदस्य संख्या भी 25 से ज्यादा बढ़ाउगा, जिससे हमारे सदस्य 100 से ज्यादा हो जाए, मंडल के समस्त कार्यक्रम को इंटरनेशनल के समस्त कार्यक्रम को समय-समय पर उसकी आवश्यकता अनुसार संपन्न कराऊंगा, भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो भी कार्य  होगें, उसे भी बखूबी निभाउगा, मैं पूरे तन मन धन से क्लब की सेवा करता रहूंगा, यह भी वचन देता हूं।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए चुनाव अधिकारी पूर्व गवर्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि गंगा एक ऐतिहासिक क्लब है, इसकी स्थापना 1978 में की गई, जिसके द्वारा 50 से ज्यादा नए क्लब खोले जा चुके हैं, लायंस डिस्ट्रिक्ट द्वारा इंटरनेशनल द्वारा अनेकों पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है, लायंस गंगा से कई डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विगत में बनाए गए हैं, लायंस डिस्ट्रिक्ट का नेतृत्व करके लायनवाद के कार्यक्रमों को सेवा कार्यों को बहुत आगे बढ़ाया है, और मुझे उम्मीद है लायन संजय गुप्ता के निर्वाचन से यह कार्य और भी बढ़ेगा।

समस्त पत्रकार बंधुओं छायाकार बंधुओं, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि का स्वागत लायन अध्यक्ष अजातशत्रु सिंह द्वारा किया गया, उन्होंने सभी क्लब के सदस्यों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया, और कहा कि संजय गुप्ता के नेतृत्व में क्लब सर्वश्रेष्ठ क्लब होगा।

जोन चेयरमैन, लायन चंद्रकांत सिंह, विजय सिंह, रीजन चेयरपर्सन, डॉक्टर सोभनाथ सिंह, अनिलचंद जैन, प्रदीप पांडे, दीपक गुप्ता, मनीष चौधरी, अशोक अरोड़ा, मोहम्मद अमान, रमेश गुप्ता, आलोक साह, पिंकू अग्रहरि, अशोक मौर्या एवं अन्य सदस्यों द्वारा संजय गुप्ता के निर्वाचन पर अपनी बधाई दी एवं दुपट्टा माला बुके देकर स्वागत किया।