Kashi ka News प्राथमिक विद्यालय होलापुर में वार्षिकोत्सव एवम अभिभावक सम्मान समारोह संपन्न

प्राथमिक विद्यालय होलापुर में वार्षिकोत्सव एवम अभिभावक सम्मान समारोह संपन्न।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी, यदि सभी विद्यालय इस तरह के आयोजन करें और  बच्चों की प्रतिभा से अभिभावकों को परिचित कराएं, तो शिक्षा का निश्चय ही स्तरोन्नयन होगा, यह बातें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित कुमार दूबे खंड शिक्षा अधिकारी हरहुआ ने कही। 

ऐसे कार्यक्रमों से न सिर्फ सरकारी स्कूलों के प्रति समाज की नकारात्मकता दूर होगी, इन स्कूलों के प्रति समुदाय का विश्वास पुष्ट होगा बल्कि समाज में कांवेंट के नाम पर फल फूल रहे शिक्षा के व्यवसाय पर स्वतः लगाम लग जाएगी, जिसके लिए हम शिक्षक सरकार की रीतियों नीतियों के साथ चलने हेतु कमर कस लिए हैं, उक्त बातें प्राथमिक विद्यालय होलापुर, हरहुआ में शैलेंद्र विक्रम सिंह राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक ने बतौर विशिष्ट अतिथि अपने उद्बोधन में कही। 

ज्ञातव्य हो कि समुदाय से जुड़ाव की शासन के मंशानुरूप प्राथमिक विद्यालय होलापुर , हरहुआ वाराणसी पर वार्षिकोत्सव एवम् अभिभावक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ l बच्चों द्वारा प्रस्तुत संस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों का मन मोह लिया, उनकी प्रतिभा से अभिभावक सहित मंचासीन अतिथि अत्यंत प्रभावित दिखे। उन्होंने अपने उद्बोधन में उनकी प्रतिभा की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए ऐसे कार्यक्रमों को विस्तार देने की बात कही जिससे विद्यालय में पाठ्यक्रम की सीख के साथ- साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके और उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए खुला आसमान मिल सके l 

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन व शिक्षक श्री अखिलेश कुमार पाण्डेय के मंगलाचरण से हुआ l

बच्चों द्वारा स्वागत गीत सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए l विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रभावी उपलब्धियों के लिए चयनित छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया गया, साथ ही वर्ष भर सक्रिय सहयोग व विद्यालय से जुड़ाव के लिये अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया l

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमित कुमार दुबे खण्ड शिक्षा अधिकारी हरहुआ, राजीव सिंह, बृजेश तिवारी, रूमा सिंह, अंशू सिंह, किरन चतुर्वेदी, श्वेता दीक्षित, प्रतिमा सिंह, अंजली सिंह, योगेंद्र कुमार, अनूप कुमार, राजेश यादव सहित अन्य वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे।

अध्यक्षता पुरातन छात्र बी एस एन एल से सेवानिवृत एस,एन,पी सिंह तथा कुशल संचालन डॉ अखिलेश कुमार पाण्डेय एवं श्रीमती आभा पटेल ने किया l कार्यक्रम का समापन श्रीमती सरिता प्रजापति प्रधानाध्यापिका के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान से हुआ।