Kashi ka News. रुद्रा बुध्दा एनक्लेव सोसाइटी के अध्यक्ष ने प्राइवेट बस अड्डे को हटाने की जिलाधिकारी से की मांग

रुद्रा बुध्दा एनक्लेव सोसाइटी के अध्यक्ष ने प्राइवेट बस अड्डे को हटाने की जिलाधिकारी से की मांग।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी, आज जिलाधिकारी वाराणसी को रुद्रा बुध्दा एनक्लेव रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी आशा पुर के अध्यक्ष द्वारा एक पत्रक देकर अपार्टमेंट के समीप संचालित प्राइवेट बस अड्डा को वर्तमान स्थान से हटवा करके  किसी अन्य स्थान पर बनाने की मांग की है।

रुद्रा बुध्दा एनक्लेव रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी ने मांग पत्र में कहा है कि अपार्टमेंट में 198 फ्लैट धारक परिवार के साथ रहते हैं, जिनमें रहने वाले महिलाओं व बच्चों को आने-जाने में हमेशा दुर्घटना का भय के अलावा अनेकों कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। अपार्टमेंट एव  इण्टर कालेज के पास ही बस अड्डे से लगभग दौ सौ की संख्या में रोजाना बसों का संचालन होता हैं, इन बसों के आवागमन से एक ओर दुर्घटना का भय बना रहता है तो दुसरी ओर वायु प्रदूषण एवं ध्वनि प्रदूषण की स्थिती चरम पर पहुँच गयी है।