Kashi ka News स्तन कैंसर जागरुकता को लेकर संगोष्ठी का हुआ आयोजन।

स्तन कैंसर जागरुकता को लेकर संगोष्ठी का हुआ आयोजन।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी, सुन्दरपुर स्थित बृज इनक्लेब में रोटरी क्लब वाराणसी सनराइज़ के तत्वावधान में आयोजित महिलाओं में स्तन कैंसर लक्षण व उपाय संगोष्ठी में वरिष्ठ रेडियोलाजिस्ट प्रो रो ओम प्रकाश शर्मा (ओ पी शर्मा) ने कहा महिलाओं में स्तन कैंसर के प्रथम चरण में ध्यान दिया जाए तो विषम परिस्थिति कभी नहीं होगी, इसके हम सभी रोटेरियन बंधुओं से अनुरोध करते हैं स्तन कैंसर के प्रारम्भिक अवस्था का जोरदार ढंग से जागरूकता अभियान चलाये, जिससे महिलाओं के जीवन को सुरक्षित किया जा सके! जागरूकता के अभाव में कैंसर रोग तीसरे चरण में चला जाता है,यह सोचनिय विषय है। 

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय चिकित्सा संस्थान पूर्व रेडियोलाजिस्ट विभागाध्यक्ष प्रो ओ पी शर्मा ने कैंसर रोग के लक्षण, चरण, व उपचार पर स्लाइड प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने कहा महिला के अंत:वस्त्र सुगम न होने के कारण भी कैंसर होने का भी सम्भावना बना रहता है।

रोटरी क्लब सनराइज़ के सचिव रो राजीव जयपुरिया ने सभी का स्वागत किया।

प्रो ओ पी शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार डा कैलाश सिंह विकास, पत्रकार देवेंद्र श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता रो एम एल गुप्ता ने की।

संगोष्ठी में रोटेरियन सर्वश्री राजीव जयपुरिया, वी के कटारिया, संजय रूगटा, राजेश कुमार वर्मा, अनिल पाठक, ए के काबरा, संगीता काबरा, अनिल गुप्ता, जे जोशी, अंजलि देव, डी दास, देव आशीष, संकल्प गुप्ता, मनीष गुप्ता सहित अन्य रोटेरियन शामिल रहे!